उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
एचडीएफसी बैंक ने आई टी कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया
[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
लखनऊ : एचडीएफसी बैंक ने आई टी कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। कैंप में कॉलेज के बच्चो ने भारी संख्या में रक्त दान किया। मुख्य अतिथि कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या प्रोफेसर पैंज़ी सिंह, मिस प्रीति करकेट्टा और डॉक्टर राजेश्वरी मिश्रा, बैंक के सिटी हेड संजय शर्मा, ऑपरेशन हेड उमेश मिश्रा के साथ नित्या नंद पांडे मौजूद रहे। रक्तदान किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की टीम के सहयोग के साथ संपन्न हुआ।