उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

सहकारिता विभाग को अक्टूबर माह मे राज्य रैकिंग और स्कोर डैश बोर्ड में प्रथम स्थान मिला

सहकारिता राज्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी बधाई व शुभकामनाएँ

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  जे.पी.एस. राठौर ने सहकारिता विभाग को अक्टूबर माह मे राज्य रैकिंग और स्कोर डैश बोर्ड (सीएम डैश बोर्ड) में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने बताया कि सीएम0आई0एस0 के तहत 01 अप्रैल से 10 नवम्बर, 2024 तक निर्माण कार्य की परियोजनायें शत-प्रतिशत तक पूर्ण हो गई। इसके अतिरिक्त 01 अप्रैल, 2024 से 31 अक्टूबर, 2024 तक जनसुनवाई (आई0जी0आर0एस) प्रकरणों में निस्तारित संदर्भो का प्रतिशत 99.01%हैं।

श्री राठौर ने बताया कि 01 नवम्बर से 07 नवम्बर, 2024 तक सहकारी समितियों का ऑनलाइन पंजीकरण शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण विकास बैंक में 01 मई 2023 से 31 अक्टूबर, 2024 तक की गई दीर्घ अवधि ऋण वसूली प्रतिशत 99.12% रहा। इसके साथ जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली शत-प्रतिशत रही। यह वसूली एवं ऋण वितरण 01 मई, 2023 से 31 अक्टूबर, 2024 तक हुई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी कार्य पूरी लगन और समयबद्धता से सम्पादित करें, जिससे सहकारिता विभाग हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करें और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करें।

 

Related Articles

Back to top button