उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा भगवान श्री परशुराम जी की 51 फुट की मूर्ति महाकुम्भशिविर में होगी स्थापित : पं. सुनील भराला

लखनऊ : राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक प.  सुनील भराला जी नि. राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा महाकुम्भ परिसर में 1 लाख स्क्वायर फीट में शिविर ( पंडाल ) की व्यवस्था की जाएगी । शिविर में राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा | कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का 45 दिन तक अनवरत कार्यक्रम जारी रहेंगे | शिविर में मीडिया, | शोसल मीडिया / इन्टरनेट मीडिया द्वारा सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण होगा | भगवान श्री परशुराम जी की मंदिरों एवं घरों में स्थापित करने हेतु 1 लाख 8 हजार मूर्ति वितरण होगी राष्ट्रीय परशुराम परिषद का यह उद्येश्य है कि हर सनातन हिन्दू के घरों में भगवान श्री परशुराम जी अन्य देवी देवताओ की तरह स्थापित हो |

प. सुनील भराला  ने कहा कि आज राष्ट्रीय परशुराम परिषद के वेवसाईट https://www.rashtriyaparshuramparishad.com / का विमोचन करते हुए अपार हर्ष हो रहा है, भगवान श्री परशुराम जी के जन्मस्थान जनापाव इंदौर से जुड़े 56 स्थानों की खोज जो राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय शोध पीठ द्वारा की गयी है उसका गैलरी बना के शिविर में प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो को अवगत कराया जायेगा | भगवान श्री परशुराम जी से सम्बंधित 21 युद्धभूमि स्थानों पर जहाँ भगवान श्री परशुराम जी ने आतताइयों का वध करके साधू संतों एवं गरीब पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य किया था उसकी गैलरी बनाई जाएगी एवं उन आततायी राक्षस राजाओ का चित्रण कर सनातन हिन्दुओ को जानकारी दिलाई जाएगी | महाकुम्भ में आने-जाने वाले मार्गों पर भगवान श्री परशुराम जी की बालकाल्य, युद्धकाल. तपस्याकाल के सचित्र गैलरी बनायी जाएगी | सनातन हिन्दुओ में भगवान श्री परशुराम जी की जानकारी का आभाव है जैसे भगवान श्री परशुराम जी ने 21 बार क्षत्रीय का विनाश नहीं किया था उन्होंने 21 आततायी राक्षस राजाओ का वध किया था तथा इसके अलावा और जो भ्रामक जानकारी है इसको भी पूरी तरीके से शुद्धि करने का कार्य राष्ट्रीय परशुराम परिषद करेगा | श्री भराला जी ने कहा की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी भगवान श्री परशुराम अकात्म वैश्विक आवश्यता, भगवान श्री परशुराम राष्ट्रीय नायक विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन, राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय स्तर के इतिहासकार, विद्वान, महापंडित शामिल होंगे। दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी आयोजित होगी एवं दो दिवसीय ब्राह्मण सम्मेलन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत हजारों ब्राह्मण संस्थाओ के अध्यक्ष एवं महामंत्री सामिल होंगे जिसकी संख्या लगभग 2000 रहेगी, सम्मेलन में राष्ट्रीय, आर्थिक, सामाजिक विषयों पर गहन चिंतन एवं मंथन होगा |

परमपूज्य श्री श्री तुलसी जी महाराज माँ तुलसी पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संयोजक धर्म प्रकोष्ठ राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद के महाशिविर पंडाल में 9 कुण्डीय महायज्ञ 13 जनवरी से प्रारंभ होगा, जिसमे आचार्य एवं यजमान सहित सैकड़ों लोग प्रतिदिन में उपस्थित रहेंगे शिविर में 45 दिन तक महायज्ञ का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा | राष्ट्रीय परशुराम परिषद परिषद के शिविर में सप्तऋषि पंडाल बनेगा जिसमे भारद्वाज ऋषि गौतमऋषि जमदग्निऋषि, कौशिकऋषि वशिष्ठऋषि जैसे आदि ऋषियो के चित्र सहित उनके बारे में जीवनी का भी उल्लेख होगा | शिविर में भगवान श्री परशुराम जी पर साहित्यकारों का सम्मलेन आयोजित होगा जिसमे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि एवं भजनसम्राट द्वारा भगवान श्री परशुराम जी पर भजन एवं गीत का कार्यक्रम किया जायेगा | पहली बार भगवान श्री परशुराम चालीसा एवं आरती का विमोचन होगा तथा भगवान श्री परशुराम जी की प्रथम बार श्री परशुराम कथा का भी कार्यक्रम होगा जिसमे पूज्य कथावाचक भगवान श्री परशुराम जी के जीवन चरित्र पर अपनी मधुर वाणी से वाणी से अमृत वर्षा करेंगे | धर्मरक्षा के लिए सर्वशक्तिमान भगवान परशुराम जी ने भगवान विष्णु के छठवें अवतार रूप में पृथ्वी पर आकर ने साधू-संतों, गरीबों एवं महिलाओ के सम्मान में विभिन्न आततायी राक्षसों का वध किया था | केरल से लेकर के कोंकरण तक आपदा के समय अपने फरसे से समुन्द्र कोल कर सभी के जान बचाने जैसे आदि कार्य किया था जो केरल, गोवा तथा आधा कर्नाटक परशुराम क्षेत्र माना जाता है | ऐसे विभिन्न विषयों पर पूज्य संतों का संत | समागम कार्यक्रम आयोजित होगा | जिसमे चारों आदि भगवान स्वरुप पूज्य शंकराचार्य जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी | आज इस तैयारी को लेकर आयोजन हुआ जिसमे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई और जिम्मेदारी सौपी गयी।

प्रेसवार्ता में मुख्यरूप से सुधाकर त्रिपाठी जी पूर्व राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश, बसपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय परशुराम परिषद के वरिष्ठ सदस्य प्रथमेश कुमार मिश्र जी, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय सह संयोजक विनय शर्मा जी, अजय भाद्वाज जी राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम स्वाभिमान सेना, अनुज शर्मा जी राष्ट्रीय संयोजक आई. टी., चन्द्रदेव शर्मा जी धर्म प्रकोष्ठ, संजय मिश्र जी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय परशुराम परिषद, श्रीमती रूचि शुक्ला जी प्रदेश अध्यक्ष परशुराम शक्ति वाहिनी, राघवेन्द्र मिश्र जी प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश सहित आदि गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button