उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

टीएसएच कप 2024: अमल के 6 विकेट और सनी की धमाकेदार फिफ्टी से टीएसएच 11 की 9 विकेट से जीत

टीएसएच कप 2024: अमल के 6 विकेट और सनी की धमाकेदार फिफ्टी से टीएसएच 11 की 9 विक

कानपुर: टीएसएच कप 2024 के सुपर नॉकआउट मुकाबले में एक जबरदस्त प्रदर्शन के साथ टीएसएच 11 ने सीपी11 को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले का आयोजन कानपुर के प्रसिद्ध पालिका स्टेडियम में हुआ, जिसमें टीएसएच 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीएसएच 11 के इस फैसले को उनके गेंदबाजों ने पूरी तरह सही साबित कर दिया, और टीम ने सीपी11 को बड़े स्कोर तक पहुँचने से पहले ही रोक दिया। मैच में बेस्ट बैट्स मैन सनी, बेस्ट फील्डर हर्ष, बेस्ट बालर अमल गुप्ता और मैन आफ द मैच का खिताब अमल गुप्ता को मिला।

सीपी11 की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीपी11 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते नजर आए और उनकी पारी केवल 15 ओवर में 97 रन पर सिमट गई। सीपी11 की ओर से कप्तान पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ही ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने 33 गेंदों पर 3 चौके लगाते हुए 31 रनों की जुझारू पारी खेली। उनके अलावा हसन ने भी 16 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल थे। हालांकि, टीम के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, जिससे सीपी11 की पारी संघर्षशील स्थिति में आ गई।

टीएसएच 11 की घातक गेंदबाजी
टीएसएच 11 के कप्तान और गेंदबाज अमल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 ओवर में केवल 10 रन देकर 6 विकेट झटके, जिससे सीपी11 की पारी बिखर गई। उनका यह प्रदर्शन मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहा और टीएसएच 11 की जीत की नींव रखी। अमल के साथ-साथ शुभम और हर्षित जोशी ने भी शानदार गेंदबाजी की। शुभम और हर्षित दोनों ने 3-3 ओवर डालकर 17-17 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किए, जिससे सीपी11 के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और लगातार दबाव में आ गए।

टीएसएच 11 की धमाकेदार पारी
98 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी टीएसएच 11 की पारी की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज सनी बी ने 42 गेंदों पर 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था। उनकी इस पारी ने टीएसएच 11 की जीत को आसान बना दिया। दूसरे छोर से वैभव राज सेठ ने भी सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को 13 ओवर में 98 रन बनाकर जीत दिलाई।

टीएसएच 11 की इस बड़ी जीत में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का बेहतरीन योगदान रहा। कप्तान अमल ने गेंदबाजी में अपनी काबिलियत दिखाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया, जबकि बल्लेबाजों ने इस छोटी सी चुनौती को भी शानदार तरीके से पूरा किया। टीएसएच 11 की यह जीत उन्हें टूर्नामेंट के अगले दौर में और मजबूती से स्थापित करती है। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर, उन्होंने अपनी टीम को नॉकआउट में जगह दिलाई।
मैच के प्रमुख खिलाड़ी
अमल – 3 ओवर, 10 रन, 6 विकेट (टीएसएच 11)
सनी बी – 42 गेंद, 51 रन, 5 चौके, 1 छक्का (टीएसएच 11)
शुभम – 3 ओवर, 17 रन, 2 विकेट (टीएसएच 11)
हर्षित जोशी – 3 ओवर, 17 रन, 2 विकेट (टीएसएच 11)

Related Articles

Back to top button