उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाज़े गए प्रमिल द्विवेदी

सामाजिक एवं अध्यात्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु मिला सम्मान .

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ  : सूत्र (सोशल अपलिफ्टमेंट थ्रू रिसर्च एंड एक्शन), कराटे एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश एवं जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर लखनऊ जो की भारत सरकार के उद्यमिता और कौशल विकास मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है के संयुक्त तत्त्वावधान में 10 नवंबर को गोमती तट न्यू हैदराबाद लखनऊ में चल रहे उत्तराखंड महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुति, आत्मरक्षा प्रशिक्षण – स्वावलंबन द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन मा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा किया गया

इस सम्मान समारोह में समाजसेवियों,शिक्षाविदों व मीडिया के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त करने वालों सहित श्री प्रमिल द्विवेदी को सामाजिक एवं अध्यात्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. प्रमिल द्विवेदी ने आयोजकों खासकर श्री कीर्ति विक्रम सिंह जी, कस्तूरी सिंह और उत्तराखंड महापरिषद का आभार व्यक्त किया .
सम्मान समारोह के अवसर पर मंच पर इंटरनेशनल शूटर और अर्जुन अवार्डी रचना गोविल, तूलिका रानी जो कि एक पूर्व भारतीय वायु सेना अधिकारी और उत्तर प्रदेश की पहली महिला माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली तथा अब उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की जी-20 ब्रांड एंबेसडर भी हैं. एसीपी डॉक्टर अर्चना सिंह, कृष्ण प्रसाद डिपुटी डायरेक्टर समाज कल्याण विभाग,हरि प्रसाद एसीओ यूपिडा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे .
सम्मान समारोह के साथ साथ मंच पर कराटे, योग आसन, नृत्य सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया, महोत्सव 9 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगा .महोत्सव में पर्वतीय आँचल से आये अनेक उद्यमी अपने अपने स्टाल लगाकर मेले को भव्य बनाने में अपनी अपनी भूमिका निभा रहे थे .

Related Articles

Back to top button