रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह लखनऊ में ऐतिहासिक पसमान्दा राईन एकता महासम्मेलन
लखनऊ : आल इन्डिया जमीयतुर राईन के सरपरस्त हाजी इब्राहिम राईन अलीगढ़, सरपरस्त-ए-आला हाजी असलम अहमद राईन लखनऊ, के ज़ेरे सरपरस्ती एव उत्तर प्रदेश जमीयतुर राईन के ज़ेरे एहतिमामं, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद वसीम राईनी का संचालन तथा आल इन्डिया जमीयतुर राईन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शमशाद आलम राईन की अध्यक्षता में राईन समाज के उत्थान के लिए ऐतिहासिक पसमान्दा राईन एकता महासम्मेलन का उद्देश्य विशेष रूप से जागरूकता, एकजुटता, सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक (आधुनिक शिक्षा), विधिक, आर्थिक, व्यवसायिक वैवाहिक परिचय आदि है।
पसमान्दा राईन एकता महासम्मेलन में बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखण्ड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र राजस्थान, सिक्किम, कर्नाटक से अथिति गणों ने शिरक्त की। अति विशेष अथिति सोहराब अली राईनी पूर्व विधायक कोलकाता, अमीरूद्दीन बॉबी राईनी डिप्टी मेयर कोलकाता, कहकशा परवीन रांची पूर्व राज्य सभा सदस्य, शमसुद्दीन राईनी नोएडा, प्रभारी बहुजन समाज पार्टी, हाजी मोहम्मद रमजान राईन पूर्व विधायक श्रावस्ती, मोहम्मद असलम राईन पूर्व विधायक श्रावस्ती, कासिम अली राईन पूर्व विधायक देवरिया, डा. गयासुद्दीन वरिष्ठ सर्जन पटना, डा. कैयूम सर्जन बलरामपुर, विशेष अथिति-मध्य प्रदेश से हाजी हमीद इरशाद भोपाल, शोकीन राईन भोपाल, हाजी अजीज राईन विदिशा, विशेष अथिति-बिहार से मो० शकील राईनी पटना, डा. राहत अली राईनी दरभंगा, आफाक आलम राईनी दरभंगा, डा. फरमान अली राईनी पटना, रियाज अहमद राईनी पटना, असगर राईनी सीतामढ़ी, अकबर राईनी सीतामढ़ी, मो. मोजीब राईनी मधुबनी, मो. मेराज मधुबनी, ईद मोहम्मद चांद राइनी मधुबनी, विशेष अथिति-चौधरी असलम परवेज राईन दिल्ली, मोहम्मद हनीफ राईन दिल्ली, अनवार उल हई राई दिल्ली, चौधरी फरमान राईन अलीगढ़, अब्दुल अजीज राईन राजस्थान, आमीन राईन अशरफी मुम्बई से अपना अमूल्य समय देकर सम्मेलन को कामयाब बनाया।
आज राईन इत्तेहाद कान्फ्रेन्स की जरूरत इस लिए पड़ी कि 2% आबादी वाले लोग एकजुट हो कर सरकार में अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चत कर सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा और चिकत्सा के क्षेत्र में अपने समाज का उत्थान कर रहे है, जबकि राईन समाज कसीर तादाद में हेते हुए भी आज तक किसी भी सरकार ने इस समाज की ओर ध्यान नही दिया है।
इस महा सम्मेलन में राईन समाज को एकजुट करने के लिए आवान्ह किया गया है ताकि राईन समाज को भारतीय राजनीति में उचित भागीदारी मिल सके। राईन समाज का पुशतैनी कारोबार सब्जी मण्डी, फल मण्डी, गल्ला मण्डी, मछली मण्डी, काश्तकारी एवं बागवानी आदि से जुड़े हुए है परन्तु मौजूदा परिस्थित में हम से हमारा पुशतैनी कारोबार भी छीनने की कोशिश की जा रहा है।
राईन समाज जो कि मण्डियों से सम्बन्धित कारेबार में व्यस्त रहती है परन्तु सरकार द्वारा मण्डी के व्यापारियों को किसी भी तरह का सहयोग न देना चिन्ता का विषय है। सरकार से हमारी मांग है कि मण्डी के समस्त व्यापारियों का सरकार द्वारा बीमा सुनिश्चित किया जाय।राईन समाज के उत्थान के लिए उच्च शिक्षा एव तकनीकी, मेडिकल में राईन समाज के बच्चों को 4% आरक्षण सुनिश्चित किया जाय। चूंकि मुसलिम समाज में राईन समाज की तादाद सर्वाधिक है, राईन समाज की आबादी के अनुसार ही इनको हिस्सेदारी दी जाय।
राईन समाज के ज्यादातर लोग सब्जी, फल का ठेला/खुन्चा लगाकर अपना जीवन यापन बहुत कठिनाई से कर पा रहे है, इनके लिये सरकार द्वारा उचित व्यवस्था करते हुए विशेष अनुदान एवं सहयोग की नितान्त आवश्यकता है तथा फल एवं सब्जी मण्डियों में सरकार द्वारा जो दुकाने आवटित की जाती है,
उसमें राईन समाज को वरीयता दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। भारत की वर्तमान परिस्थित में जिस तरह से सम्प्रादायिक शक्तियों द्वारा फल व सब्जी बेचने वालों के साथ भेद भाव एवं दुर्योहार की घटना देखने को मिली है, इससे राईन समाज बहुत आहत् है, अतः सरकार द्वारा इनकी सुरक्षा का प्रबन्ध किया जाना अति आवश्यक है।
भारतीय संविधान के अनुसार जिस प्रकार दलितों की सुरक्षा हेतु 1989 में तत्कालीन प्रधान मन्त्री श्री राजीव गांधी जी ने विशेष कानून बना कर धारा 341 के अन्तर्गत दलितों को विशेष सुरक्षा प्रदान की, उसी प्रकार राईन समाज के लोगों की सुरक्षा हेतु सब्जी / फल बेचने वाले वेन्डर आदि तथा समस्त खुदरा व्यापारियों के लिए विशेष कानून बनाकर उनकी संरक्षा को सुनिश्चित किया जाये। राईन समाज सरकार से मांग करता है कि धारा 341 में संशोधन कर दलित समाज के साथ साथ राईन समाज को भी जोड़ा जाना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर आल इन्डिया जमीयतुर राईन के राष्ट्रीय एडवाइजरी चेयर मैन सईद अख्तर राईन उर्फ राजू, उत्तर प्रदेश जमीयतुर राईन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद वसीम राईनी, प्रदेश महासचिव जीशान असलम, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद हसीन राईनी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद रईस राईनी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराजुद्दीन राईनी, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. अब्दुल कवी राईनी, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मो. आरिफ पहलवान राईनी, प्रदेश संगठन सचिव अल्ताफ हुसैन राईनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य-ताज बाबा राईन, हाजी कासिम राईनी, नदीम राईनी तथा आल इन्डिया जमीयतुर राईन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद आलम राईन, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमरूलजमा राईन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री शम्स रविश राईन, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शकील राईन, राष्ट्रीय संगठन सचिव डा. राहत अली राईन, राष्ट्रीय सचिव मो. तौसीफ अली अहसन राईन, राष्ट्रीय कोषाध्ष्क्ष मो.मुईन राईन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सऊद मुख्तार, मो. वसीउद्दीन राईन, अल्ताफ हुसैन राईन, मो. अनीस राईन, नासिर अहमद राईन शिवहर की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश जमीयतुर राईन के समस्त मण्डल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व उनकी टीम तथा प्रदेश से आये समस्त गणमान्य उपस्थित रहे।