उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

लखनऊ महानगर में 4826 सक्रिय सदस्यों के सत्यापन के साथ सक्रिय सदस्यता का सत्यापन जारी

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ : भाजपा सदस्यता अभियान अवध क्षेत्र सह संयोजक, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह और लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की देख रेख में हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट कार्यालय पर सक्रिय सदस्यता सत्यापन सह अधिकारी रमेश तूफानी, मान सिंह ने जमा हुए सक्रिय सदस्यता फार्मों का सत्यापन का काम किया गया।

भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं में सक्रिय और प्राथमिक सदस्यता को लेकर उत्साह है। सदस्यता अभियान पार्टी के विस्तार और मजबूती के लिए महत्वपूर्ण है।
सक्रिय सदस्य बनने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता ने एक विधानसभा सीट पर 50 प्राथमिक सदस्य बनाकर ₹100 सदस्यता शुल्क के साथ सक्रिय सदस्यता फॉर्म भरकर मंडल अध्यक्ष के पास जमा किए गए थे।जिनके सत्यापन के बाद उनको सूचीबद्ध किया जा रहा है। सक्रिय कार्यकर्ता ही मंडल समिति और उससे ऊपर के पदों के लिए चुनाव लड़ने के पात्र होंगे। साथ ही उन्हें आने वाले समय में पार्टी के लिए काम करने के अवसर भी मिलेंगे।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि पिछली बार लखनऊ महानगर में 2433 सक्रिय सदस्य बने थे लेकिन इस बार पुरानी सक्रिय कार्यकर्ताओं के नवीनीकरण के साथ ही बड़ी संख्या में और नये सक्रिय बन रहे हैं । अभी तक लखनऊ महानगर में 4826 से अधिक सक्रिय सदस्यों के फार्म का सत्यापन का काम किया जा चुका है जिसमें 1 फार्म निरस्त हुआ और 3 फार्म अपूर्ण पाएं गए।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि फॉर्म सत्यापन कार्य में महानगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, विवेक तोमर, सौरभ वाल्मीकि, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनायक पाण्डेय, अनुराग साहू, चंद्र प्रकाश अवस्थी, रणविजय उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button