संपूर्ण समाधान दिवस तहसील चौरी चौरा में कुल 62 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से एक शिकायत की प्रार्थना पत्र का निस्तारण
गोरखपुर। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील चौरी चौरा में कुल 62 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें एक शिकायत की प्रार्थना पत्र का निस्तारण हो सका। संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरखपुर ने की। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम प्रशांत वर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल, पुलिस विभाग, व अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देखा गया। यह भी है कि ज्यादातर जमीनी विवाद का शिकायती प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में पड़ा। ग्राम पंचायत बाल बुजुर्ग वार्ड नंबर 13 बजरंग नगर निवासिनी फूला देवी ने इसे ऐसे की सूचना दिया है की मेरे बगल की ठाकुर पुत्र ज्ञात विद्यार्थी देवी पिंटू जो निवास दर हैं प्राथमिक के मकान के सामने प्रार्थना की निजी पथरी जमीन हथिया लिया है तथा शौचालय निर्माण कर लिया है इसके बाबत अब तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई जबकि फूला देवी ने अपने प्रार्थना पत्र में दर्शाया है की कभी भी पक्षी हमारे वह हमारे परिवार की हत्या करो कर सकते हैं। इसके साथ ही अनिल कुमार बलानी पुत्र स्वर्गीय खेमचंद डी 25 सूरजकुंड कॉलोनी गोरखपुर ने इस आशय की सूचना दिया है की हम प्रार्थी की भूमि ग्राम ब्रह्मपुर मे है पैमाइश कर दी जाए। ग्राम पंचायत चोरी खास निवासी गौतम हरिजन पुत्र बसंत ने हिस्सा से की सूचना दिया है की ग्राम सभा में फोरलेन की जमीन गाटा संख्या 191 पर होटल चलाया जा रहा था जिसकी शिकायत मैंने किया संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा 16824 को उक्त ढाबा खाली कर दिया गया उसे रंजीत को लेकर गांव के ही आधा दर्जन लोग मारने पीटने लगे इसके संदर्भ में स्थानीय थाने पर सूचना दी गई लेकिन उपरोक्त लोग सड़कों एवं गोल बंद के आदमी हैं पैसे वाले हैं हमारी बात को नहीं सुनी गई अनसुनी कर दी गई गौतम ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।