उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल
[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
गोरखपुर : भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय संयोजक डॉ. वाई सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से मिलकर दिवाली एवं छठ की शुभकामनाएं दीं ।
इस दौरा मुख्यमंत्री ने क्लीनिक एवं अस्पतालों का सीएमओ रजिस्ट्रेशन 5 वर्ष के लिए मान्य करने के लिए चिकित्सकों की लंबे समय से चल रही मांग के बारे में जानकारी दिए कि इसकी प्रक्रिया चल रही है और शीघ्र ही इसे 5 वर्ष के लिए कर दिया जाएगा।
इसके लिए डॉ वाई सिंह ने समस्त चिकित्सकों के तरफ से माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ यूरोसर्जन डॉ दिलीप मणि त्रिपाठी,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश चंद्रा एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुश्रेया तिवारी उपस्थित रहे।