उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
मुख्यमंत्री से मिली UPSC- 2023 की टॉपर अदिति छापड़िया

संतकबीरनगर : UPSC- 2023 की टॉपर अदिति छापड़िया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाक़ात की.बेटी अदिति को मुख्यमंत्री ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने टॉपर अदिति को ईमानदारी के रास्ते पर चलने की सलाह दी.अदिति ने यूपीएससी- 2023 कामर्स सर्विसेज में बाजी नमारी है.अदिति के साथ उनके पिता व अन्य परिवार भी मौजूद रहा.