पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एम.के. अग्रवाल के द्वारा पौधारोपण किया गया
लखनऊ । स्वच्छता ही सेवा-2024 मिशन के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल में ’स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केन्द्रित विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत बुधवार को लखनऊ मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों यथा लखनऊ जं., गोण्डा जं., बस्ती, ऐशबाग, बिशेश्वरगंज, बृजमनगंज, ओरवारा एवं खलीलाबाद तथा गहन साफ-सफाई हेतु ‘स्वच्छता शपथ, सफाई मित्र स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर, श्रमदान, स्वच्छता आधारित नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। लखनऊ जं. स्टेशन पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एम.के. अग्रवाल के द्वारा पौधारोपण किया गया।
इसी क्रम में मण्डल स्टेशनों पर स्थित रेलवे कालोनियों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई गयी तथा रेलवे स्टेशनों पर संबंधित सुपरवाईजरों द्वारा वैण्डर्स को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया तथा स्टेशन पर खान-पान स्टालों पर उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, वेंडर का मेडिकल प्रमाण पत्र, फूड लाइसेंस, यूनीफार्म, नेम प्लेट, मूल्य सूची एवं सफाई आदि का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त पानी की टंकियो में भण्डारण क्षमता व ‘क्लोरिनेशन’ की जॉंच की गई तथा ‘बैक्टीरियल’ परीक्षण हेतु पानी का ‘सैम्पल’ भी लिया गया।