उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
महिला महाविद्यालय डिग्री कॉलेज भैसाहा कुशीनगर में राष्ट्रीय संघ की आईटीसी वर्ग का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
कुशीनगर : महिला महाविद्यालय डिग्री कॉलेज भैसाहा कुशीनगर में राष्ट्रीय संघ की आईटीसी वर्ग का प्रशिक्षण
कार्यक्रम 6 से 9 सितम्बर 2024 तक चलाया गया। पहले दिन के वक्ता डिग्री कॉलेज के प्रबंधक दया शंकर पांडेय थे जिनकी निगरानी में कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक पांडे का वक्तव्य हुआ. साथ ही जिला प्रचारक कुशीनगर, वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता मनोज पांडे ने कहा कि संघ जीने का तरीका है, परिवार से ऊपर उठकर अगर कोई राष्ट्र के बारे में सोचता है,संघ सोचता है, उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर इमरजेंसी के काले अध्याय तक अगर किसी ने राष्ट्रहित की बात की तो संघ ने की. अन्य बुद्धजीवियों ने भी जन संघ की ओर से अपने विचार रखे।