उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

अधिवक्ताओं की एक आवश्यक बैठक में करोड़ों रूपए के गमन का खुलासा

गोरखपुर। तहसील चौरी चौरा सभागार में अधिवक्ताओं की एक आवश्यक  बैठक हुई जिसमें चंद्रशेखर मनी ने स्टेट बैंक शाखा चौरी चौरा मे मार्च 2016 से मार्च 2017 के बीच फर्जी रकबा बढ़कर 215 करोड रुप जिसमें से 1.15 करोड़ रूपया रिकवरी एजेंट तन पांडे के खाते में गया एसबीआई की शाखा जंगल कौड़िया थाना पीपीगंज में 80 लाख रुपए का घोटाला एचडी पेशन लोन व केसीसी समेत कई मदो में हुआ इतना ही नहीं एसबीआई काकोरी की घटना 2014 से 2017 के बीच 96 किसानों को फर्जी खतौनी होने पर 6. 60 करोड़ रुपया गोली द्विवेदी के खाते में गया। इसके संदर्भ में चंद्रशेखर मनी एडवोकेट ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका 22470 ऑब्लिक 2022 निर्णय  27, 3, 23 मंत्रालय संबंधित को प्रस्तुति कर न्यायमूर्ति एसके कौल वह न्यायमूर्ति अरविंद जी आरबीआई को निर्देशित किया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button