जैतपुर कार्यालय परिसर में किसान सभा की विस्तारित जिला कमेटी की बैठक में बनी आंदोलन की रणनीति
नोएडा : किसान सभा की रविवार को जैतपुर ऑफिस में जिला उपाध्यक्ष बाबा संतराम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सदस्य शामिल हुए। बैठक में आंदोलन की अभी तक की उपलब्धियां आगे की चुनौतियों संगठन के विस्तार एवं हाई पावर कमेटी द्वारा दी गई सिफारिशों के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।
उपस्थित पदाधिकारीयों ने किसानों की समस्याओं को प्राधिकरण स्तर से लटकाए जाने एवं शासन स्तर से हाई पावर कमेटी की सिफारिश को जाहिर नहीं करने के कारण रोष प्रकट किया। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि 16 सितंबर 2023 को किसान सभा ने प्राधिकरण के साथ सभी 21 मुद्दों पर समझौता संपन्न किया था जिसके अंतर्गत चार प्रतिशत अतिरिक्त प्लाट का प्रस्ताव शासन के अनुमोदन के लिए प्राधिकरण द्वारा प्रस्ताव पास कर 2 नवंबर 2023 को भेजा गया था। आंदोलन के अगले चरण में 21 फरवरी को शासन स्तर से राजस्व परिषद के अध्यक्ष रजनीश दुबे की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी कमेटी को जिला गौतम बुद्ध नगर के अधिग्रहण प्रभावित किसानों की सभी समस्याओं के संबंध में 21 मई तक अपनी सिफारिशें देनी थी परंतु कमेटी ने अपनी सिफारिशें 31 अगस्त को सौंपी हैं परंतु अभी तक किसानों को कमेटी की सिफारिशों के संबंध में अवगत नहीं कराया गया है जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री के स्टार से सिफारिश से देखे जाने तक हम सिफारिशें जाहिर नहीं कर सकते। आज किसान सभा ने अपनी बैठक में प्रस्ताव पास किया है कि एसआईटी जांच रिपोर्ट यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर जी के स्तर पर अभी तक लंबित हैं.
किसान सभा का एक डेलिगेशन उनसे मिलकर जांच रिपोर्ट को जल्दी भेजे जाने के लिए 9 सितंबर को उनसे उनके दफ्तर में मिलेगा। 9 सितंबर को एक डेलिगेशन हाई पावर कमेटी की सिफारिश को जाहिर करने के मकसद से डीएम गौतम बुध नगर से मिलेगा किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए प्रस्ताव पेश किया कि यदि डीएम गौतम बुध नगर सिफारिशें जाहिर नहीं करते हैं तो 17 सितम्बर को बड़ा आंदोलन किया जाएगा आंदोलन के लिए अपने मुख्य सहयोगी संगठन भारतीय किसान परिषद एवं जय जवान जय किसान संगठन से विचार विमर्श कर तारीख की अंतिम घोषणा की जाएगी।
बैठक में किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, अजब सिंह नेताजी, मगन भाटी, सलेक यादव, शिशांत भाटी, गुरप्रीत एडवोकेट, महेश प्रजापति, सतीश यादव, अजब सिंह नागर, जोगेंद्री देवी, रीना देवी, संतोष देवी, रणबीर मास्टर जी, जितेंद्र मैनेजर, धर्मेंद्र भाटी, पप्पू ठेकेदार, मनवीर भाटी, अशोक भाटी, मोनू मुखिया, करतार नागर, अमित भाटी, डॉक्टर जगदीश, मुकेश खेड़ी, सुशील सुनपुरा, सलेक यादव, दिनेश यादव, बुधपाल यादव, संजय नागर, अमित नागर, रंगीलाल भाटी, सतीश गोस्वामी, आरबी सिंह सूबेदार, सुरेश यादव, ओमवीर नागर, रईसा बेगम, भगत सिंह चेची, सुधीर रावल, निशांत रावल, सुरेंद्र शर्मा, निरंकार प्रधान, सोनू साकीपुर, मुखिया दौसा, जयपाल प्रजापति, भोपाल यादव, ओमपाल शर्मा, देशराज राणा, अजब सिंह भाटी सलारपुर, अतवीर सिंह रावल, भोजराज रावल, धीरज भाटी, अशोक यादव, धुनी राम भाटी, एडवोकेट हृदेश शर्मा, फिरे सिंह, नकुल भाटी, एहसान सिंह, चरण सिंह, सुरेंद्र, भभूति, चंद्रपाल एवं सैकड़ो साथी उपस्थित रहे और विचार प्रकट किये।