उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

गणपति का दरबार प्यारा लगता है…,

श्री गणेश प्राकट्य कमेटी का श्री गणेश महोत्सव

लखनऊ। श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका मे चल रहे 19वां श्री गणेश महोत्सव मे रविवार को दिन मे अयोध्या वाराणसी के आचार्यों द्वारा मंत्रों के साथ मंगलमूर्ति की पूजा अर्चना की गई।

शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम कोलकाता के संजय शर्मा और लखनऊ के सिद्धू महाराज के निर्देशन में हुये। भजन की शरुआत संजय शर्मा ने गणपति का दरबार प्यारा लगता है…, सुनाया तो बप्पा के जयकारे गूंज उठे। भजन के अगले क्रम में जब उन्होंने सेठों की गुलामी तेरी नींद उड़ा देगी, गणपति की गुलामी तेरे काम बना देगी, सुनाया तो पंडाल में उपस्थित लोग घूमने लगे। इसी क्रम मे उन्होंने एक और भजन महामंत्र गणपति का जपने से आते हैं गणराज, इसको जपने से बन जाते हैं सारे काज सुनाया।


बाद में उन्होंने एक नृत्य नाटिका “राम भक्त हनुमान” का मंचन किया। इस नृत्य नाटिका में राम और हनुमान के का वर्णन है। दिखाया कि हनुमान जी के हृदय में प्रभु राम किस तरह बसते हैं उनके अंग में राम नाम ही समाया है। बाद में सिद्धू महाराज के निर्देशन में नृत्य कार्यक्रम हुआ। नृत्य निर्देशन श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव भातखण्डे गुरु वासन्ती सुबहह्मणियम और लक्ष्मीश्रीवास्त के निर्देशन में किया।

अनुपमा जी के निर्देशन में उनके शिष्य गणेश वन्दना, शिव ताण्डव, चामुण्डा और हनुमान चालीसा की प्रस्तुति दी। कलाकार भानवी श्रीवास्तव, (कथक) समृद्धि श्रीवास्तव, स्वर्णिमा, वशिंका, आरोही, अलका, अनामिका, संचयिता, मीमांसा, श्रुती, आरध्या सिंह मंच पर थी।
मेले मे महिला एवं बच्चों के लिए विशेष प्रकार के झूले लगाए गए हैं। इसके अलावा फूड जोन, किड्स जोन, गेम जोन, शापिंग जोन, लाइव प्रोग्राम नृत्य नाटिका एवं भजन, सिंगर सेलेब्रिटी मुख्य आकर्षण है। महामंत्री सतीश अग्रवाल ने बताया कि श्रंगार एवं आरती प्रतिदिन प्रातः 10 बजे एवं सायं 6ः00 बजे होगी। इसमें सभी श्रद्धालु भाग ले सकते हैं । इसके अलावा प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे एवं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक तक मनौतियों के राजा के दर्शन होंगे। विगत वर्षो की भांति इस बार भी मनोतियों के राजा श्री गजानन के नाम चिट्ठी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 6ः00 बजे तक श्रद्धालु लिख सकते हैं।

कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि गणेश उत्सव के तीसरे दिन कल 9 सितम्बर दिन सोमवार को बप्पा को गजरा चढ़ाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कमेटी के लोग बप्पा को गजरा चढ़ायेंगे।

इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष घनश्यामदास अग्रवाल, उपाध्यक्ष व पार्षद रंजीत सिंह, कमेटी के सदस्य संजय सिंह गांधी, देशराज अग्रवाल, जयकरण सिंह, मुकेश शुक्ला, मुकेश जिन्दल, शरद अग्रवाल, अखिलेश बंसल, योगेश बंसल, अजय अग्रवाल, अतुल बंसल, नीलेश अग्रवाल टाटा, रामशंकर वर्मा, नरेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुधांशु बाथम, रोहित अग्रवाल मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button