रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया
लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के विस्तार के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे रविवार को कुर्सी रोड स्थित मिश्रपुर पहुंचे. इस अवसर पर रालोद कार्यकर्ताओं द्वारा श्री दुबे का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर रालोद के प्रदेश सचिव अफसर अली द्वारा आयोजित किसान संवाद का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे संवाद में भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ चलने का संकल्प लिया ।
संवाद में आए किसानों ने बताया कि किसान पथ के निर्माण में ग्राम नगवामऊ खुर्द, अस्ती,विजयपुर,अकोहरी सैसारपुर गनौली अनवारी बेहटा जबरी सैहारा आदि गांव के लोगो को बाजार मूल्य से मुआवजा नहीं दिया जा रहा है ।किसानों ने श्री दुबे को बताया कि यहां पर 2014से सर्किल रेट नहीं बढ़ा है।
से दुबे ने संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी बातों को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को पहुंचाएंगे। उन्होंने सभी किसानों से रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ मजबूती से खड़े होने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ता रहेगा।
किसान संवाद में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह चौहान किसान मजदूर एकता संगठन के अध्यक्ष मो. शकील इरफान गाजी मौलाना वसीम कासमी मौलाना इनामुल्ला हाफिज मौलाना याकूब हाफिज इमामुद्दीन इस्तियाक गाजी एडवोकेट रविंद्र कुमार मिश्र सुनील यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।