उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

ब्रह्माकुमारीज,गोमतीनगर ने लगभग 150 महिलाओं के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस पर्व

छह चिकित्सकों की टीम ने किया महिलाओं एवं बच्चों का निःशुल्क डेंटल चेकअप

लखनऊ : ब्रह्माकुमारीज, गोमतीनगर ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में गांव की महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु , उनको शामिल करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन गोसाईगंज के पास स्थित कुरियानी गांव में किया. समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत परिसर में किया गया, जिसमें आसपास के 22 गांव की लगभग 150 महिलाओं ने भाग लिया. यह आयोजन कोरियानी ग्राम पंचायत, लघु उद्योग भारती ( NGO) की महिला इकाई , इनर व्हील क्लब एवं ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त प्रयासों के साथ किया गया.

कार्यक्रम का आरंभ करते हुए ब्रह्माकुमारी शशी बहन ने बताया कि हमें स्वतंत्रता दिवस के साथ तन की स्वतंत्रता तो जरूर मिल गई है लेकिन मन अभी भी परतंत्रता में ही बना हुआ है. अभी भी हम मानसिक समस्याओं, नशा, विषाद, टेंशन, घरेलू हिंसा, महिला शोषण आदि समस्याओं के बंधन में बंधे हुए हैं. भारत की स्वतंत्रता की यह यात्रा तब तक पूरी नहीं होगी जब तक हम इन मानसिक बंधनों से स्वतंत्र हो इस मुक्त आकाश में खुशियों की उड़ान न भर सके. इसके लिए हमें और पढ़ाईयों के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी जानना एवं उसको उनको अपने जीवन में धारण करने की कला सीखनी होगी.

IWC की चार्टर प्रेसिडेंट व एडिटर एवं लघु उघोग भारती, अवध प्रांत की प्रांतीय प्रेसिडेंट, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रीता मित्तल  ने गांव की महिलाओं के विकास के लिए आर्थिक उन्नति और स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया एवं लघु उद्योग द्वारा इस दिशा में महिलाओं को दिए जा रहे सहयोग का संकल्प भी दोहराया. महिलाओं के समुचित स्वास्थ्य के लिए उन्होंने समय-समय पर गांव में स्वास्थ्य चेकअप कैंप आयोजित कराने का भी आश्वासन दिया.

इस अवसर पर राममनोहर लोहिया अस्पताल के छह चिकित्सकों की टीम ने महिलाओं एवं बच्चों का फ्री डेंटल चेकअप किया एवं महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दीं. टीम का नेतृत्व डॉक्टर शैली महाजन, हेड एंड प्रोफेसर ऑफ़ डेंटिस्ट्री डिपार्मेंट ने किया. आयुष विभाग की मुख्य डॉक्टर, ओम अवस्थी जी ने योगासन द्वारा स्वास्थ्य लाभ कैसे किया जाए इस संबंध में जानकारी साझा की. इनर व्हील की प्रेसिडेंट ममता सिंह जी ने बच्चों एवं महिलाओं को उपहार देकर उनका सम्मान किया.
बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके सभी आगंतुकों का मन मोह लिया. अंत में महिलाओं के सुंदर गीतों के साथ कार्यक्रम की का समापन हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button