मुख्यमंत्री आवास निर्माण में अनियमितताएं कराने में मुख्य मंत्री के साथ ही उनकी पत्नी की भी बड़ी भूमिका : वीरेन्द्र सचदेवा
नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आलीशान महलनुमा आवास के की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे स्पष्ट हो रहा है मुख्यमंत्री आवास के निर्माण में अघिकारियों पर दबाव डाल कर अनियमितताएं करवाने में मुख्य मंत्री के साथ ही उनकी पत्नी की भी बड़ी भूमिका रही है।
जांच के बाद आज दो और वरिष्ठ अभियन्ताओं श्री प्रदीप कुमार परमार एवं अभिषेक राज को निलंबित किया गया है।
इन दो अधिकारियों के निलंबन आदेश पत्र के साथ जारी एक सरकारी नोट से स्पष्ट है कि मुख्य मंत्री की पत्नी ने मुख्य मंत्री आवास निर्माण नक्शे एवं योजना में बड़े परिवर्तन करवाये जिनसे निर्माण खर्च में अप्रत्याशित वृद्धि हुई। स्टोन फलोरिंग से लेकर पर्दों तक करोड़ों रूपए का खर्च मुख्य मंत्री परिजनों के दबाव में बढ़ा।
साथ ही नोट से सामने आया है कि कोविडकाल में जब सभी सरकारी खर्च काटे जा रहे थे तब तत्कालीन लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येंद्र जैन के दबाव में मुख्य मंत्री आवास का बजट बढ़ाया जा रहा था।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि यदि अरविंद केजरीवाल में अंश मात्र में नैतिकता बची हो तो वह अपने आवास निर्माण में अधिकारियों पर दोष डलवाने की जगह इस घोटाले की जिम्मेदारी खुद पर लेकर दिल्ली वालों एवं जांच अधिकारी को जवाब दें।