उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

रोटरी क्लब का 87वां प्रतिष्ठापना समारोह आयोजित

अध्यक्ष विनोद और सेक्रेट्री भारती ने लिये नये संकल्प

लखनऊ । रोटरी क्लब लखनऊ चालू सत्र में पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये मानदंड स्थापित करते हुए पूरी तत्परता से काम करेगा। ये विश्वास नव निर्वाचित अध्यक्ष विनोद चंदीरमानी और सेक्रेट्री भारती गुप्ता ने पूर्व अध्यक्ष संगीता मित्तल व पूर्व सचिव अंजना अग्रवाल से पद ग्रहण करते हुये संकल्प समारोह में व्यक्त किया। गोमतीनगर के एक होटल में आयोजित क्लब के 87वें प्रतिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमुख सचिव समाज कल्याण डा.हरिओम ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। निचले तबके की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और वंचित वर्ग के बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षित करने में मददगार बनने में क्लब की भूमिका सराहनीय रही है। शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस वर्ष भी लक्ष्य लेकर क्लब आगे बढ़ेगा।


माही भान व मिडिल के संचालन में चले समारोह में उपाध्यक्ष शिव बालक, कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल के संग परवीन कुमार मित्तल, गणेश अग्रवाल, सुमेर अग्रवाल, पंकज कपूर, अशोक भार्गव, मीरा गोयल, गीरा सुभाष, सीपी भारतीय, एमएम अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, अंसुल मोदी, कचन आनन्द, अनिल कुमार सिंघल, रवि प्रकाश सिंह, विपिन गुप्ता, रवीन्द्र टेकवानी, कनिका, संयुक्त सचिव मिखिल चंदीरमानी, पंकज कपूर, एसआर सिंह, ओपी साहू, गिरधर गोपाल मादय को भी शपथ दिलायी गयी।
कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय गोपाल, सीपी अग्रवाल, रंजीत सिंह, शैलेन्द्र जैन, आलोक मारवाहा, सुरेश अग्रवाल, केके श्रीवास्तव के साथ ही क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार भार्गव, सुमेर अग्रवाल, सीपी अग्रवाल, प्रवीन कुमार मित्तल, वाईके गोयल, विनोद तैलंग, दीपक मारवाहा, संगीता मारवाहा के अलावा अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button