उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

बच्चों को पौधरोपण का महत्व बताया जिजीविषा व लोक भारती ने

लखनऊ : जिजीविषा सोसाइटी और लोक भारती ने हरियाली तीज के उपलक्ष्य मे मल्हौर मे पौधरोपण किया | इसमे प्रदूषण को देखते हुए, हवा को शुद्ध करने वाले पौधे – आँवला, बेल, , कनेर लगाए गए| सोसाइटी के सहयोगकर्ता पवन जी की माताजी की बरसी पर उनकी याद मे हरीशंकरी (पीपल- पाकड़- बरगद) लगायी गयी.
इसके साथ ही न्यू विजडम वे स्कूल के बच्चों के साथ विद्यालय के छात्र और छात्राओं को पौधारोपण का महत्व बताते हुए उनके साथ ही विभिन्न फलदार छायादार औषधीय और ख़ुशबूदार फूल वाले पौधे लगाए गए तथा प्रधानमंत्री जी की अपील ‘’एक पेड़ मां के नाम” के विषय में भी छात्रों को जागरूक किया गया .
विद्यालय से प्रबंधन समिति मीरा मैंम सरोज मैंम तथा छात्रों का भरपूर सहयोग रहा.
जिजीविषा सोसाइटी तथा लोक भारती से इस पौधारोपण में नन्ही आश्वि, यशस्वी, शुष्मिता, रिंकी, रज्जन भइया, रवि और मंजरी उपाध्याय ने सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button