चौकी इंचार्ज पर AC लगवाने के लिए रिश्वत माँगने का आरोप
पीड़ित से मांगे 40 हजार रुपए!, SSP ने किया लाइन हाजिर
गोरखपुर। नौसढ़ चौकी के प्रभारी अरुण सिंह पर AC लगवाने के लिए रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। हरदिया गांव के रहने वाले शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि गीडा थाने का एक हिस्ट्रीशीटर उन्हें धमकी दे रहा था, जिसकी शिकायत लेकर वे चौकी पहुंचे थे।
शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर, जब शिवाकांत मिश्रा ने चौकी में मुकदमा दर्ज करवाने की कोशिश की, तो चौकी प्रभारी ने उनसे AC लगवाने के लिए 40 हजार रुपए की मांग की। शिवाकांत ने इस बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और SSP डॉ. गौरव ग्रोवर को सौंप दिया।
मुकदमा दर्ज करवाने के लिए मांगे 40 हजार रुपए
तीन दिन पहले जब शिकायत SSP के पास पहुंची, तो उन्होंने तुरंत मामले की जांच SP नार्थ को सौंप दी। शुरूआती जांच में आरोप सही पाए जाने पर SSP ने शुक्रवार देर रात चौकी प्रभारी अरुण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। शिवाकांत ने बताया कि चौकी प्रभारी के इस रवैये के कारण वह 20 हजार रुपए देने को भी तैयार थे, लेकिन चौकी प्रभारी ने 40 हजार रुपए की मांग पर अड़े रहे।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
यह पहली बार नहीं है कि जब अरुण सिंह पर इस तरह के आरोप लगे हैं। कुछ दिनों पहले, एक महिला ने उन पर मारपीट का आरोप भी लगाया था। महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को एक व्यक्ति ने अगवा कर लिया था, और जब वह शिकायत लेकर चौकी पहुंची, तो प्रभारी ने उसके साथ बदसलूकी की और चौकी में ही उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया।
SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि मामले की पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, अरुण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।