ACB को 200 करोड़ रुपये के घोटाले में तत्कालीन PWD मंत्री सत्येंद्र जैन की भूमिका की जांच करनी चाहिए : वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि कोविड काल के दौरान PWD अधिकारियों द्वारा दिल्ली के अस्पतालों में 200 करोड़ रुपये के घोटाले की रिपोर्ट कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि यह पहली बार नहीं है कि ऐसा घोटाला सामने आया है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि एक ऐसे सरकार के विभागों से घोटालों के अलावा और क्या उम्मीद की जा सकती है जिसके मुख्यमंत्री ने कोविड काल के दौरान कानूनों का उल्लंघन कर अपने लिए एक महल बनवाया।
कोविड काल के दौरान तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले की योजना बनाई जबकि उस समय के सबसे ताकतवर मंत्री सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य घोटाले किए।
श्री सचदेवा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछा है कि यह कैसे संभव है कि अस्पताल में PWD के माध्यम से 200 करोड़ रुपये का घोटाला होता है और मुख्यमंत्री या PWD मंत्री को इसकी कोई जानकारी नहीं होती।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि ACB को 200 करोड़ रुपये के घोटाले में तत्कालीन PWD मंत्री सत्येंद्र जैन की भूमिका की जांच करनी चाहिए, जिसमें आज गिरफ्तारियां हुई हैं।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि अब कोविड काल के दौरान दिल्ली सरकार के कामकाज की सीबीआई जांच जरूरी हो गई है।