उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

पंचायात अध्यक्षों की व्यावहारिक समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा : ओम प्रकाश राजभर

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ : पंचायतीराज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओमप्रकाश राजभर की अध्यक्षता में विगत दिवस एक कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समस्त जिला पंचायत अध्यक्षों से सीधा संवाद करते हुए उनकी व्यावहारिक समस्याओं को जानना था साथ ही उनके सुझावों को पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न्ा कार्यक्रमों को शामिल करते हुए योजनाओं को गति देना है। पंचायती राज मंत्री ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।

बैठक में अध्यक्षों द्वारा जिला पंचायतों में स्थित विभिन्न प्रकार की संपŸिायों के प्रबन्धन पर विशेष जोर दिया। इस हेतु कारगर नीति बनाये जाने का सुझाव रखा गया। इसका उद्देश्य सम्पŸिायों का कारगर प्रबन्ध किया जाना है। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत अध्यक्षों ने कर्मचारियों की कमी दूर किये जाने हेतु नियुक्ति किये जाने का सुझाव दिया। पंचायती राज मंत्री ने अध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत मंागों पर यथाशीघ्र उचित कार्यवायी किये जाने का आश्वासन दिया।
बैठक में प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री नरेन्द्र भूषण, सचिव श्रीमती बी0 चंद्रकला, निदेशक श्री अटल कुमार राय, अपर निदेशक श्री राज कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button