कलाकारों द्वारा मनाया कारगिल विजय दिवस
लखनऊ : औपुलेंट स्कूल ऑफ़ एक्टिंग एंड फिल्म्स और अर्बन डांस स्टूडियो लखनऊ के तत्वाधान में 26 जुलाई को खरगापुर गोमती नगर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इसअवसर पर संस्था के संस्थापक श्री नितीश नंदन ने बताया की कलाकारों ने देश भक्ति के गीतों पर रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए शहीदों को श्रद्दांजलि अर्पित की । सभी कलाकारों ने शहीदों को पुष्पांजलि भी अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जॉर्ज फर्नाडिस फाउंडेशन के संस्थापक प्रोफेसर के के त्रिपाठी ने कार्यक्रम के बाद कलाकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की देश को आगे बढ़ कर दिशा देने का काम करे क्योंकि अब युवा ही देश को संभालेंगे और इसमें भी कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान होगा क्योकि समाज में सांस्कृतिक चेतना जगाने का काम कलाकार ही करते है।
कार्यक्रम का सञ्चालन मनीष नंदन ने किया। अनुज सिंह ने नृत्य निर्देशन किया। कलाकारों में अंकित ,परमीत पाल ,हर्षिता ,मेघा खरे ,उत्कर्ष ,शिवम् , अलीशा , शज़िआ ,अमितेश सिंह , मेहफ़ूज़ ,प्रिंस सिंह , फिल्म कलाकार रवि प्रकाश ,अखिलेश , ओम मिश्रा भी विशेष अतिथियों में शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय के गगन चुम्भी नारे लगे।