गोरखपुर विश्वविद्यालय में हॉस्टल रिन्यूअल कराने और पिछले सत्र की अतिरिक्त मेस फ़ीस कम कराने के संघर्ष में दिशा छात्र संगठन को मिली जीत
गोरखपुर । दिशा छात्र संगठन द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय में हॉस्टल रिन्यूअल कराने,पिछले सत्र की अतिरिक्त मेस फ़ीस कम कराने के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया।
दिशा छात्र संगठन की अंजली ने कहा कि अलकनंदा छात्रावास में पिछले सत्र में मेस फीस ना जमा करने के आधार पर वार्डेन द्वारा हॉस्टल रिन्यूअल नहीं किया जा रहा था साथ ही जुलाई में जो छात्राएं नहीं रहीं हैं उनसे भी मेस की फ़ीस भुगतान करने को कहा जा रहा था। इसके अलावा हॉस्टल में नाश्ता नहीं मिलता है और खाने की गुणवत्ता बहुत खराब रहती है जबकि हॉस्टल की फ़ीस 3000 रू प्रति महीना है।
छात्राओं की मांगें-:
1. छात्राओं को हॉस्टल रिन्यूअल कराया जाए।
2. छात्राओं से पिछले सत्र की बाकी मेस फ़ीस उतनी ही लिया जाए जितनी वो उपयोग की है।
3.इस सत्र में भी जुलाई में मेस का उपयोग ना करने वाली छात्राओं से मेस की फ़ीस ना ली जाए।
छात्रों का प्रतिनिधि मण्डल कुलपति से मिला और कुलपति ने आश्वासन दिया कि छात्राओं का हॉस्टल रिन्यूअल किया जाएगा साथ ही अतिरिक्त मेस की फीस नहीं ली जाएगी। इसके अलावा मेस में खाने की गुणवत्ता के लिए लड़कियों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो खाने का मेनू तय करेंगी साथ ही रोज के खाने की गुणवत्ता चेक करेंगी।
इस प्रदर्शन में अंजलि,सौम्या, स्नेहिल, खुशी, ईशा, क्षमा आदि छात्राएं शामिल हुई।