रेल सुरक्षा बल द्वारा ‘ऑपरेशन नन्हें फ़रिश्ते’ का संचालन
जनवरी 2024 से लेकर जून 2024 तक कुल 87 बच्चों को रेस्क्यू किया गया
लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल का रेलवे सरक्षा बल विभाग पूरे मण्डल पर अनेक प्रकार की यात्री सुरक्षा सम्बन्धी गतिविधियों को संचालित करता रहता है | ज्ञात हो कि यात्री सुरक्षा के विषय को मण्डल रेल प्रबन्धक, एस. एम. शर्मा ने अत्यंत गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में अपने विशेष निर्देश पारित किए हैं | जिनके अनुपालन में वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, देवांश शुक्ला के नेतृत्व में प्रभावी नीतियों का निर्धारण करके इस दिशा में अत्यंत सजगता एवं सतर्कतापूर्वक कार्य किया जा रहा है |
इन गतिविधियों द्वारा जहां एक ओर मण्डल पर प्रतिदिन गुजरने वाली यात्री गाड़ियों से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशनों एवं परिसरों पर किसी कारण वश अपने परिजनों से बिछड़े हुए बच्चों को ढूंढ कर उनको सुरक्षित रूप से बाल गृह भेजने हेतु ऑपरेशन नन्हें फ़रिश्ते अभियान को संचालित किया जाता है | ज्ञात हो कि ऑपरेशन नन्हें फ़रिश्ते अभियान के तहत मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा माह जनवरी 2024 से लेकर माह जून 2024 तक (06 माह) के अंतर्गत कुल 87 बच्चों को रेल गाड़ियों एवं परिसर में रेस्क्यू किया गया तथा सभी को अपने संरक्षण में लेते हुए उनको सही सलामत चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया गया |
इस विषय में मण्डल रेल प्रबंधक ने अवगत कराया कि यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा एवं उनकी आनंदमयी यात्रा मण्डल की सर्वोच्च प्राथमिकता है I उन्होंने बताया कि मण्डल का रेलवे सुरक्षा बल विभिन्न प्रकार के अभियानों को नियमित रूप,से संचालित करते हुए इस दिशा में सतत प्रयत्नशील रहते हुए यात्री हितों हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करता है I