सब जूनियर यूपी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट अण्डर-17 में गोरखपुर की आदित्या यादव ने शानदार प्रदर्शन किया
गोरखपुर : योनेक्स सनराईज कन्हैया लाल महादेवी अग्रवाल मेमोरियल के तत्त्वावधान में नोयडा में 18 से 21 जुलाई,2024 तक आयोजित सब जूनियर यूपी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट अण्डर-17 में गोरखपुर की आदित्या यादव ने शानदार प्रदर्शन किया ।
नोयडा में आयोजित सब जूनियर यूपी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट अण्डर-17 का गल्र्स डबल्स फाइनल मैच रेलवे स्टेडियम,गोरखपुर में खेलने वाली पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी की पुत्री खिलाड़ी आदित्या यादव एवं आगरा की दिव्यांशी गौतम तथा ंनोयडा की श्रुति चैहान एवं दिया धवन के बीच हुये कड़े मुकाबले में आदित्या यादव एवं दिव्यांशी गौतम ने श्रुति चैहान एवं दिया धवन को 21-17 एवं 21-11 से पराजित किया।
अण्डर-17 मिक्स डबल्स के रोचक फाइनल मुकाबले में आदित्या यादव,गोरखपुर एवं कपिल सलोनिया,झांसी ने सनरेख चौरसिया, झांसी तथा श्रुति चैहान, नोयडा को 21-15 तथा 23-21 से पराजित कर जीत हासिल किया।
आदित्या यादव की इस सफलता पर मुख्य सामग्री प्रबन्धक/एफ.एम. अनिल कुमार एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, नरसा/महासचिव, सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं बैडमिन्टन के पदाधिकारियों ने बधाई दी ।