उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

स्व. अमीन सयानी की याद में गीतों भरी शाम आयोजित

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ : रेडियो के बेताज़ बादशाह स्व. अमीन सयानी साहब की याद मे violent बैंड के साथ लखनऊ के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा 21 जुलाई को बौद्ध संस्थान में गीतों भरी शाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ अजय जैन की शानदार एंकरिंग से हुआ जिसे अमीन सयानी की आवाज़ में नवीन कोहली ने परवान चढ़ाया।

बिनाका गीतमाला की तर्ज़ पर आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गायिका शिल्पा मलांडकर , स्टेज कलाकार व smule सेंशेशन रश्मि त्रिपाठी,स्थानीय प्रतिष्ठित गायक आलोक दीक्षित, अंकित अवस्थी,रितेश श्रीवास्तव , आशीष माथुर और अर्चना दीक्षित ने बॉलीवुड गानों की बेहतरीन प्रस्तुति दी जिसे दर्शकों की भरपूर प्रशंसा और तालियां मिली।

Violent बैंड ने उत्कृष्ट संगीत के साथ पूरे कार्यक्रम में जान डाल दी।
आयोजकों ने ऐसे ही मनोरंजक कार्यक्रम विभिन्न शहरों में भी आयोजित किये जाने की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button