लैब टेक्नीशियन के स्वीकृत पदों के सापेक्ष 25 प्रतिशत पद पर किये जाने का अनुरोध पर सहमति प्रदान की
लखनऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ.प्र. का शिष्ट मण्डल प्रान्तीय अध्यक्ष संजीव पाण्डेय के नेतृत्व में डा. वृजेश राठौर महानिदेशक, चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य सेवायें तथा निदेशक पैरामेडिकल डा. वी.पी. सिंह कल्याणी को ज्ञापन देकर वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक से जिनका प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है का लैब टेक्नीशियन के स्वीकृत पदों के सापेक्ष 25 प्रतिशत पद पर किये जाने का अनुरोध किया गया, जिसमें उन्होने लैब टेक्नीशियन के पद पर अतिशीघ्र प्रोन्नत किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की। प्रतिनिधि मण्डल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रान्तीय महामंत्री वी.के. राय, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय, संगठन मंत्री रमेश कुशवाहा, एल.टी.संघ संरक्षक ए.एम. त्रिपाठी, अम्बेडकरनगर हरिश्चन्द्र वर्मा, उमेश कुमार, सत्य प्रकाश यादव, सुरेन्द्र सिंह, विकास सिंह, मनीष कुमार अरविन्द कुमार, ईश्वर चन्द मिश्रा आदि शामिल रहे।