उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

कलियुगी बहू बेटे ने पिता को पीट कर अधमरा किया, बचाव में बहु ने दी थाने में छेड़खानी की तहरीर

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के मऊंमुक्तामन गांव के निवासी भगवान तिवारी को उनके बेटे संतोष तिवारी और बहु गुंजन तिवारी ने घर के भीतर मारपीट कर अधमरा कर दिया। किसी तरह से बच कर घर से बाहर निकले भगवान तिवारी को पड़ोस के लोगों ने संभाला और पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर जिला उपाध्यक्ष में भर्ती कराया गया है।

मामला भूमि विवाद से संबंधित बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों अपने बेटे और बहू की प्रताड़ना से क्षुब्ध भगवान तिवारी अपने बेटे संतोष तिवारी के साथ अपनी पैतृक जमीन को गांव के निवासी एक युवक को बेचने के लिए खजनी तहसील पर पहुंचे थे। इस बीच रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार होने के बाद वहां पहुंची बहु गुंजन तिवारी ने दस्तावेज फाड़ कर फेंक दिए थे। पिता ने बताया कि घर पहुंचने पर बहू बेटे मिलकर उन्हें कमरे में बंद कर मारपीट कर प्रताणित करने लगे। अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने के साथ ही खजनी पुलिस ने पिता की तहरीर पर मारपीट की गंभीर धाराओं में बहू बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इस बीच आज खजनी थाने में पहुंची बहू गुंजन तिवारी ने थाने में तहरीर देकर अपने श्वसुर भगवान तिवारी और गांव के निवासी युवक के खिलाफ यौन उत्पीड़न तथा छेड़खानी का आरोप लगाया है। वहीं बेटे संतोष तिवारी ने बताया कि अहमदाबाद रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं परिवार में एक नाबालिग बेटा और बेटी हैं मां का वर्षों पहले निधन हो चुका है पिता सारी जमीन बेचने की धमकी देते हैं। बीते दिनों रजिस्ट्री के लिए तहसील पहुंच गए थे, बेटे ने अपने ही पिता पर पत्नी पर बुरी नीयत रखने का आरोप लगाते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण घर में बनी रसोई पड़ी रह जाती है कोई खा नहीं पाता है।

खजनी पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। भूमि विवाद से हुए पारिवारिक विवाद का मामला है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button