उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़ा मंगल पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन
[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
लखनऊ : ज्येष्ठ माह के शुभ अवसर पर श्री बजरंग बली महाराज के कृपा से बड़े मंगल का “विशाल भंडारा” शनिदेव मंदिर, सेक्टर -H, जानकीपुरम, लखनऊ ( नियर सेंट थॉमस स्कूल ) के समीप आयोजित किया गया है । जिसमे विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान जी द्वारा सम्मिलित होकर भंडारे में सहयोग दिया गया ।
सभी भक्त जनों ने भंडारे के प्रसाद का पूर्ण आनंद लिया, आयोजक करता समिति में विजय गुप्ता, सुशील कुमार सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, जीत गुप्ता, आदि व सभी भक्त जनों के सहयोग से संपन हुआ।