उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

गोरखपुर में सुरक्षा न मिलने पर धरने पर बैठे निर्दल प्रत्याशी

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

गोरखपुर : गोरखपुर में सुरक्षा न मिलने पर निर्दल प्रत्याशी धरने पर बैठ गए.उन्होंने आरोप लगाया है कि निर्दल प्रत्याशियों के साथ क्षेत्र में जनता जनसंपर्क के दौरान कभी भी अनहोनी हो सकती है.प्रत्याशियों द्वारा एप्लीकेशन देने के बावजूद जिम्मेदार  सुरक्षा देने में लापरवाह बने हुए हैं.

पार्टी के प्रत्याशियों को सुरक्षा मिल रही है, वहीं निर्दल प्रत्याशियों को सुरक्षा न मिलना, सवालिया निशान लगाता है.टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर धरने में बैठने वाले निर्दल प्रत्याशियों में पिंटू साहनी,एडवोकेट एवं नफीस व अन्य  शामिल हैं.  प्रत्याशी गोरखपुर के प्रशासन की कार्यशैली को लेकर निर्वाचन आयोग से लिखित शिकायत करेंगे.

Related Articles

Back to top button