स्वरूप लग्जरी यूनिसेक्स सैलून एण्ड एकेडमी का शुभारंभ
लखनऊ । राजधानी लखनऊ के गोमती नगर वास्तु खण्ड में स्थित आत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्वरूप लग्जरी यूनिसेक्स सैलून एण्ड एकेडमी का शुभारंभ हुआ. इस नए नवेले आत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी यूनिसेक्स सैलून में बहुत की आकर्षित मूल्यों पर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं..तो वहीं कुशल हेयर स्टाइलिस्ट और मेकप के जानकार आपकी सेवा में होंगे.
स्वरूप लग्जरी यूनिसेक्स सैलून एण्ड एकेडमी का शुभारंभ पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. अरविंद भूषण पाण्डेय के कर कमलों द्वारा किया गया.
इस खास मौके पर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, वीएचपी के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार दुबे, क्षेत्रिय पार्षद रामकेश यादव, जानकीपुरम के सभासद सौरभ तिवारी, आरएसएस सीतापुर के जिला संयोजक गंगा समग्र, पवन मिश्रा, अरविंद पाण्डेय, विकास तिवारी, आरएसएस के आरती आयाम के प्रमुख अधिवक्ता अनुराग पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे.
इस विशेष मौके पर स्वरूप लग्जरी यूनिसेक्स सैलून एण्ड एकेडमी के ओनर विवेक दुबे ने बताया कि लग्जरी यूनिसेक्स सैलून में जहां पर हम आपको बहुत ही लग्जरी सर्विस प्रोवाइड कराएंगे..और इसका मोटिव यह है कि प्रीमियर और नार्मल दोनों ही कस्टमरों पर हम विशेष फोकस करेंगे.