उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

जनता की जागरूकता सरकारों की जवाबदेही तय करती है : प्रियंका गांधी

पेपर-लीक से सिर्फ बच्चों की ही मेहनत नहीं बल्कि माँ -बाप की मेहनत भी बेकार होती है : प्रियंका गांधी

लखनऊ : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने चुनाव अभियान को गति देते हुए अमेठी के सलोन एवम तिलोई विधानसभा में जनसंपर्क किया एवं कई नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया l सलोन विधानसभा में प्रमुख रूप से सूची, मटका, कमालगंज, सलोन,परशेदपुर, डीह, नसीराबाद, परैयान मकसार, गाँधीनगर l तिलोई विधानसभा में बस अड्डा जायस, वहाबगंज, वहाबपुर थाना l

के एल शर्मा के समर्थन में मटका अमेठी में जनता से समर्थन की अपील करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव  प्रियंका गांधी नें कहा कि नेता का सबसे पहला धर्म और कर्तव्य जनता की सेवा है और इस परंपरा का निर्वाह मेरे पूरे परिवार ने किया. आप की सेवा की परम्परा निभाते हुए हमारा पूरा परिवार आप से जुड़ा रहा और यह जुड़ाव राजनैतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रहा है l आपका हमेशा से समर्थन और प्यार का मिलना ही कांग्रेस की शक्ति और विश्वास रहा है l आपके प्यार ने हमें हमेशा मजबूत बनाया और हमारे सेवा भाव ने आपको मजबूत ल

मेरे पिताजी, मेरी माताजी,और फिर मेरे भैया ने आपके विकास के लिए कार्य किया लेकिन इधर कुछ वर्षों में राजनीति बिल्कुल बदल गई है l पहले राजनीति के केंद्र बिंदु में सेवा भाव था,देशभक्ति थी l लेकिन आज की राजनीति मात्र सत्ता पाने की राजनीति है l आज मौजूदा केंद्र सरकार राजनीति बस इसी बात की करती है कि कैसे किसी भी हाल में सिर्फ और सिर्फ सीटें जीती जाएं l और अपनी सरकार बनाकर अपनी स्वार्थ सिद्धि की जाये l भले ही इन्हें सत्ता पाने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त भी करनी पड़े इन्हें स्वीकार है l हर गलत तरीकों से ये मात्र सत्ता पर अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं l भैया के सामने जब ये चुनाव लड़ने आए तो इनका उद्देश्य सेवाभाव की राजनीति नहीं बल्कि किसी भी प्रकार से राहुल गांधी जी को हराना था और हराने के लिए इन्होंने इतनी गलत गलत बातें बोली जिनको सुनकर हम भी चौंक जाते थे l और इस नई सत्ता लोलुप राजनीति में भैया की हार भी हुई l लेकिन इन 5 सालों में आपको क्या मिला? आपके विकास के लिए कौन-कौन से कार्य किए गए? जितनी बातें हैं ये अपने जुमलों में बोलते है, धरातल पर अगर वो मौजूद नहीं है,तो उनके उन बातों को उत्तर सिर्फ आप दे सकते हैं l अपने मतदान के द्वारा अपने वोट के द्वारा l आपका संवैधानिक मताधिकार आपको ताकत देता है लोकतंत्र को बचाने का।

श्रीमती प्रियंका  ने कहा पिछले 10 वर्षों में जितने अमीरों के लोन माफ किए गए उनका अगर एक अंश भी आपके ऋण माफी पर लगाया गया होता तो शायद आपके जीवन की दशा सुधर गई होती l आपकी आय दुगनी भले नहीं होती, लेकिन कम से कम आपकी आय तो बढ़ती l
ये लोग बेरोजगारी और महंगाई जैसे जनता के जुड़े मुद्दों पर बात नहीं करते हैं। और अगर सत्ता कांग्रेस की आई तो जो कहा जा रहा है वो पूरा होगा l नौजवानों को रोजगार मिलेगा और ग्रेजुएट को एक लाख रुपये दिए जाएंगे अप्रेन्टिस के साथ ज़ब तक की उसकी स्थायी नौकरी नहीं लग जाती l
प्रियंका जी ने कहा कि उनकी पार्टी का अमेठी के लोगों के साथ सालों पुराना रिश्ता है साथ है अमेठी निर्वाचन क्षेत्र और यहाँ के आप सभी लोग एक बार फिर तैयार हैंl आप सभी का समर्थन के एल शर्मा जी के सच्चाई और निष्ठा को अवश्य मिलेगा l जब मैं अपने पिताजी के साथ चुनाव प्रचार के लिए पहले आई थी तो हम अपने काम पर आपसे वोट मांगते थे, विकास के नाम पर वोट माँगते थे l हम आपसे कोई फिजूल बात करके आपसे वोट नहीं मांग रहे हैं विकास के नाम पर और जिससे आपकी तरक्की हो उसके नाम पर वोट मांगते हैं l
हम आपसे भगवान के नाम पर वोट नहीं मांगते ना ही तो भगवान की कसम दिला कर आपसे वोट देने की बात करते हैं l आज तो भगवान भी चाहेंगे की आप जागरूक बने l हम आपसे झूठ बोलते नहीं आए हैं,ये कहने नहीं आए हैं कि ₹13 किलो चीनी मिलेगी l यह नहीं आए हैं कि 15लाख आपके खाते में आएंगे l हम ये झूठ नहीं कहने आए हैं कि किसान की आय दुगनी होगी l बल्कि हमने विकास दिया है विकास किया है वही करने आये हैं l

आप लोग नेताओं को अच्छी तरह समझते हैं l अब आपको ही उनकी जबाबदेही तय करनी है। भाजपा के लोग धर्म, जाति और मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करेंगे लेकिन आप लोगों से जुड़े वास्तविक मुद्दों के बारे में नहीं करेंगे आप को उन्हें मजबूर करना पड़ेगा l
प्रियंका गांधी ने कहा कि आप मेहनत करते हैं, बच्चों को पढ़ाते-लिखाते हैं. लेकिन जब वो किसी भर्ती का पेपर देता है तो पेपर लीक हो जाता है। जब ऐसा होता है तो सिर्फ बच्चे की ही नहीं, मां-बाप की मेहनत भी बर्बाद होती है.

वहीं अग्निवीर योजना को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा मैंने यूपी में देखा है कि बच्चे सुबह-सुबह सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी करते थे,लेकिन नरेंद्र मोदी ने क्या किया- अग्निवीर योजना ले आए. अग्निवीर स्कीम के तहत सेना में युवा 4 साल के लिए भर्ती होंगे और बाद में फिर से बेरोजगार हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी पूरी तरह से जनता से कट गए है।आप जब भी उनके आसपास देखेंगे तो आपको किसान या गरीब नजर नहीं आएंगे l अमीर और अमीरी उनके आसपास आपको दिखाई देगी l नरेंद्र मोदी किसी के घर नहीं जाते l लेकिन इंदिरा गांधी जी लोगों के घर जाती थीं, लोगों से मिलती थीं. यह एक पुरानी परम्परा है, जिसमें नेता समझते थे कि सेवा ही धर्म है. इसलिए पुरानी राजनीति वापस लाओ और नेता को जवाबदेही बनाओ.

आज भैया आपके सांसद नहीं हैं फिर भी कोरोना आने पर सबसे पहले उन्होंने सवाल किया “प्रियंका पता करो हमने अमेठी के लिए क्या किया है पता करो l उस समय तो भैया नए नए यहां से हारे थे l स्वाभाविक है, नाराजगी हो सकती है l फिर भी वो आपसे नाराज नहीं थे l
संकट देखते ही आप की चिंता हो गई l भाजपा के लोगों ने तो आपको भगवान भरोसे छोड़ दिया था ,सब बंद कर दिया बिना व्यवस्था के l लेकिन हम लोग लगे रहे अपने परिवार के लिए कि कैसे आपकी सहायता हो l हमारा रिश्ता राजनैतिक नहीं बल्कि प्रेम का है ये स्वार्थ नहीं बल्कि समर्पण का है l हमने बचपन से देखा है नेताओं के दायित्व को और उस दायित्व का निर्वहन भी किया l जनता की सेवा और उनकी समस्या का हल ढूंढने के लिए भैया नें 4000 किलोमीटर की यात्रा की l आपकी समस्याओं का हल हो सके इसलिए हम अपने घोषणापत्र में न्यायपत्र लेकर आये जिनमें वही घोषणायें हैं जो हमने किया है और कर सकते है वे घोषणाएँ है –
# परिवार की सबसे बड़ी महिला को 1लाख सालाना अर्थात 8500/हर महीने ल

#50%सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण l

#30लाख खाली पड़े सरकारी पद भरे जायेंगे l

#खेती के सामानों को GST मुक्त रखा जायेगा l

# कर्ज माफी के लिए एक स्थायी आयोग बनाया जाएगा l

#हमारी सरकार आएगी तो हम आशा वर्कर, मनरेगा आदि कर्मचारियों का मानदेय दुगुना करेंगे।

# मजदूरी के लिए क़ानून बनाएंगे l 400रूपये न्यूनतम मजदूरी का विधान l
हमारा उद्देश्य है कि देश में नौजवान, किसान,महिला, सैनिक,सब की भागीदारी सामान रूप से सुनिश्चित कराई जाए l सबको समान शिक्षा का,रोजगार का,जीविका का, जीने का,भोजन का, और सम्मान से जीने का संवैधानिक अधिकार मिले l कांग्रेस की नीतियाँ और नियम हमेशा से जनता की कल्याण के लिए रहे हैं l देश में कल्याणकारी योजनाओं के साथ जनता के हित में कार्य करने वाली सरकार के लिए आपका जागरूक होना सबसे जरूरी है l आपको यह सुनिश्चित करना है कि नेता अपनी जवाबदेही स्वयं तय करें आपके प्रति l जिस दिन से आप जागरूक हो जाएंगे नेताओं को अपनी जवाबदेही स्वयं सुनिश्चित करानी पड़ेगी l और तब आपके लिए आपके हित में कार्य करना सरकारों की मजबूरी बन जाएगी l इसलिए संविधान की रक्षा में आप सब राहुल गांधी जी का साथ दें l और जिस तरह से आपने हमारे परिवार पर अपना आशीर्वाद बना के रखा है l इस बार भी उसी आशीर्वाद और विश्वास के साथ भारी मतों से भैया राहुल गांधी जी को विजय बनाएं l
कमालगंज में आदरणीय प्रियंका गांधी जी को रामचरितमानस गाँव के लोगों नें भेंट की l
सभा के बीच में ही नसरुद्दीनपुर की गांव की महिला कमला सरोज ने अपनी समस्याओं के बारे में श्रीमती गांधी जी को बताया l प्रियंका गांधी जी ने बहुत ध्यान से उनकी समस्या सुनी l और अमेठी की जनता से राहुल जी के समर्थन में वोट माँगा, विकास और सेवाभाव के नाम पर l
श्रीमती गाँधी नें आगे कहा कि आज देश में जिस तरह की राजनीति चल रही है, उससे सिर्फ आपका नुकसान हो रहा है। एक तरफ टीवी पर आप देखते हैं कि देश बहुत आगे बढ़ रहा है। लेकिन दूसरी तरफ आपका संघर्ष बढ़ रहा है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। प्रधानमंत्री ने देश के सारे संसाधन अपने खरबपति मित्रों को दे दिया। दस साल में क्या काम किया, ये नहीं बताते। आपके सामने आकर सिर्फ आपका ध्यान भटकाने का काम करते हैं।

विशेष
डीह की शिवकला पत्नी स्वर्गीय तुलाराम का बेटा गायब हुआ और एक हफ्ते पहले उसकी लाश मिली। उसके कान कटे हुए थे ।
पोस्टमार्टम में आत्महत्या दिखाई गई। मां की फरियाद किसी ने नहीं सुनी। आज शिवकला ने प्रियंका जी की गाड़ी रोकी, उनसे अपनी व्यथा कही। प्रियंका जी उनके घर भी गईं। उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का वादा किया।

विशेष
डीह में सभा के दरमियान गांव की चंद्रावती नें मंच के पास आकर मोदी सरकार की नाकामी पर बोला। उन्होंने कहा की मोदी सरकार के आने के बाद महंगाई इतनी बढ़ गई है, की गरीबों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है।

विशेष
श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं जब सत्रह साल की थी तबसे मैं अमेठी आ रही हूं। उस वक्त चारों तरफ सफेद मिट्टी दिखती थी। ऊसर मिट्टी, जहां खेती नहीं होती थी। अब चारों और हरियाली है।
ये संभव हो पाया , विकास की सोच से, सिंचाई से इस भूमि को कृषि योग्य बनाया गया।

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button