उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

जनता के सवालों पर मौन साध लेते हैं मोदीजी : प्रियंका गांधी

रायबरेली/लखनऊ । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी नें चुनाव अभियान को गति देतें हुए रायबरेली के बछरावा विधानसभा में जनसंपर्क किया एवं कई नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया l प्रमुख रूप से थुलवासा, महराजगंज, हलोरभवानीगढ़, गूढ़ा, तिलेण्डा बछराँवा, इचौली एवं सुदौली ल

जनता के बीच पहुची प्रियंका गांधी जी नें सीधा संवाद किया एवं राहुल जी के समर्थन में रायबरेली की सम्मानित जनता से स्नेह आशीर्वाद एवं वोट की अपील की ।

बछरांवा विधानसभा थूलवासा से प्रियंका जी ने न्याय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायबरेली से हमारे परिवार का पुराना रिश्ता है और रायबरेली का विकास हमेशा ही हमारे परिवार का उद्देश्य रहा है l… इधर कुछ वर्षों से माता जी की तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने मेरे भाई को आपकी सेवा के लिए भेजा है… आप राहुल जी के संघर्ष से परिचित है l पूरी बीजेपी मशीनरी उनके खिलाफ लगी रही पिछले कई वर्षों से.. उनकी संसद सदस्यता छीन ली गई ,उनके घर को छीना गया l तमाम अवरोध रास्ते में डाले गये मग़र राहुल जी की अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रही ल

न्याय की इसी लड़ाई में उन्होंने 11,000 किलोमीटर की यात्रा की l कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक और मणिपुर तक l न्याय की यात्रा के साथ-साथ यह यात्रा आपकी समस्याओं को जानने की यात्रा थी,यात्रा राजनैतिक उसूलों को याद करने की यात्रा थी l और यह यात्रा जनता के बुनियादी मसलों को उठाने की यात्रा थी,महंगाई, बेरोजगारी नारी सुरक्षा दलित उत्पीड़न……
श्रीमती गाँधी नें कहा कि भाजपा ने आम जनता को गुमराह करने का काम किया है। उनको लगता है कि 5 किलो अनाज देकर वे आपको आत्मनिर्भर बना रहे हैं जबकि वह आपके आत्मसम्मान को छीन कर आपको सरकार के ऊपर निर्भर रहना सीखा रहे हैं l आपके पास रोजगार नहीं है,आप खेती नहीं कर सकते,जीएसटी के बढ़ते हुए बोझ ने आपको खेती से दूर कर दिया,आम जनता का गुजारा नहीं हो रहा है,मंहगाई नें जनता की कमर तोड़ दी है l
2019 में मैंने देखा कि आपकी समस्या आवारा पशु है,वही समस्या 2022 में भी बनी रही और वही समस्या आज भी बनी रही लेकिन वर्तमान की राज्य और केंद्र सरकार ने आपकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया।
गौशालाएं तो बनी लेकिन उनमें खानापूर्ति के अलावा कुछ भी नहीं हुआ जिससे आए दिन पशुओं की मौत की खबरें आती रही है lइस सरकार में ना तो कोई सुनवाई है ना तो समस्याओं का कोई हल… l

आप सभी का उद्देश्य है अपने बच्चों को शिक्षित करना हर हाल में और आप कर भी रहे हैं l लेकिन सरकार की उदासीनता उन्हीं पढ़े -लिखे बच्चों को नौकरी नहीं दे पाती.. 30 लाख सरकारी पद खाली है, . उन्हें लगता है जनता को 5 किलो राशन पकड़ा दो लेकिन कोई रोजगार न दो.. जबकि आपको अपने आत्मसम्मान के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना है, रोजगार लेना है.. मग़र सरकार यह करना ही नहीं चाहती..l
आपको रोजगार चाहिए,खेती से कमाई चाहिए, न्यूनतम मजदूरी चाहिए l
लेकिन जनता की हर समस्या पर मोदीजी मौन साध लेते हैं।

इनकी अग्निवीर योजना नें युवाओं में से सैनिक बनने का जोश ही समाप्त कर दिया.. यह योजना आपको रोजगार देने नहीं बल्कि फिर से बेरोजगार बनाने की है… l
हमारे किसान भाई कर्ज लेते हैं लेकिन आपका कर्ज माफ नहीं होता l कर्ज माफ होता है उनके मित्रों का.. सरकारी बैंकों के 16 लाख करोड़ कर्ज माफ किए गए अरबपतियों के.. आपके नहीं ल


ये जब भी आएंगे बात करेंगे धर्म की, बात करेंगे जाति की,यह बात करेंगे मंदिर और मस्जिद की लेकिन कभी आपकी समस्याओं की बात नहीं करेंगे, हम जानते हैं आपकी समस्याएं क्या है हम उन समस्याओं का हल निकालेंगे l
आपके भोजन का अधिकार संविधान के तहत कांग्रेस की सरकार ने लागू किया था जिसे मोदी सरकार अपना बताती है l
उनके काम का प्रमाण तो आपके जीवन में दिख ही रहा है l जो सिर्फ इनकी बातों में है असल में कहीं नहीं l

श्रीमती गाँधी नें कहा कि हम जो गारंटी लेकर आए हैं इसे गारंटी मैं इसलिए कह रही हूं क्योंकि हमने अपनी सरकारों में यह काम करके दिखाएं हैं उनमें से कुछ गारंटी हैं –

“# परिवार की सबसे बड़ी महिला को 1लाख सालाना अर्थात 8500/हर महीने l

#50%सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण l

#30लाख खाली पड़े सरकारी पद भरे जायेंगे l

#खेती के सामानों को GST मुक्त रखा जायेगा l

#, कर्ज माफी के लिए एक स्थायी आयोग बनाया जाएगा l

#हमारी सरकार आएगी तो आशा वर्कर, मनरेगा आदि कर्मचारियों का मानदेय दुगुना करेंगे।

प्रियंका जी ने कहा कि ‘तरक्की
सिर्फ टीवी और प्रचार में दिखती है और वर्तमान समय की सच्चाई दो तरीके की है पहली जिसको हम जी रहे हैं, और दूसरी वो जो दिखाया जा रहा है l
आप सबको जागरूक होना है l

श्रीमती गाँधी ने कहा कि इस जिले से हमारा 100 साल पुराना नाता है,1921 के बाबा रामचंद्र और मदारी पासी जी के नेतृत्व वाले किसान आंदोलन में जब पंडित नेहरू अंग्रेजों के अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए गिरफ्तार हुए, तब से हमारा रिश्ता रायबरेली की पवित्र भूमि से है।या यूँ कहें तो *सेवा की ये सौ साल* पुरानी परम्परा है, और इस परम्परा को *रायबरेली के राहुल* पूरे समर्पण से निभाएंगे। राहुल गांधी को जिताएंगे तो आपको दो दो सांसद मिल जायेंगे। एक आपका चुना हुआ सांसद और उनके साथ मैं जो हमेशा आपके साथ रहूँगी और हम दोनों मिलकर आपकी समस्याएं दूर करेंगे l
श्रीमती गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी हार की हताशा में यह कहने लगे हैं कि राहुल जी अंबानी और अडानी का नाम अब नहीं लेते l जबकि सच यह है कि राहुल जी हर रोज़ नये खुलासे करते हैं l किसानों की आत्महत्याओं पर प्रधानमंत्री जी न मौन हो जाते हैं l देश की सम्पत्ति अपने अरबपति मित्रों के नाम कर देने वाले प्रधानमंत्री जी गरीबों पिछड़ों और दलितों की समस्याओं पर मौन साध लेते हैं l

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button