उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

मोदी जी राहुल गांधी, शहीद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव के शहीदजादा पुत्र हैं शहजादा नही : अविनाश पांडे

जालौन/कानपुर देहात/कानपुर नगर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने इंडिया गठबंधन के लोकसभा क्षेत्र उरई -जालौन  , अकबरपुर/कानपुर देहात लोकसभा & कानपुर के कांग्रेस और सपा व आप पार्टी , बुन्देलखण्ड क्रांति दल, शिवसेना, जन अधिकार पार्टी, और कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्य सहयोगी दलों के नेताओं & कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बैठक की और इंडिया गठबंधन के लोकसभा जालौन – उरई नारायण दास अहिरवार, अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी राजाराम पाल और कानपुर लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा, को जिताने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने इस बार बने इंडिया गठबंधन की जरूरत और महत्व भी बताया, और अविनाश पांडे ने कहा कि मैं जननेता राहुल गांधी , कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश को लेकर आया हूं, राहुल गांधी द्वारा देश के लोकतंत्र को बचाने व देश की एकता भाईचारा को पुनर्स्थापित करने के लिए 10700 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा & भारत जोड़ो न्याय यात्रा के महत्व को बताया.

समन्वय बैठक में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे के साथ राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव दरियाबादी, राहुल रॉय, प्रदेश महासचिव अंशू तिवारी, सपा विधायक रोमी हसन, सपा जिला अध्यक्ष फैजल महमूद, कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम उपस्थित रहें।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री अविनाश पांडे जी ने आज जालौन उरई की 47 वीं, कानपुर देहात की 48वीं एवम कानपुर लोकसभा 49 वीं समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ आम लोकसभा चुनाव नहीं है, यह दो विचारों को लड़ाई है एक संविधान के साथ खड़ी कांग्रेस और दूसरी संविधान को समाप्त करने की सोच रखने वाली भाजपा और आरएसएस है, यह प्रत्याशी के जीतने से ज्यादा देश के संविधान को बचाने का चुनाव है, यह सिर्फ नारायण दास अहिरवार, राजाराम पाल जी के, और आलोक मिश्रा की जीतने से ज्यादा इंडिया कांग्रेस गठबंधन की जीतने से संविधान जीतने का चुनाव होगा, 400 सीटें मंगाने वालों की नियत जनता जान चुकी है कि वह देश के लोगों को मिले वोट के अधिकारों और अन्य अधिकारों को देने वाले संविधान को समाप्त करना चाहती है.


अविनाश पांडे ने कहा कि यह जनता के अधिकारों को बचाने का चुनाव है,वंचितों का आरक्षण और बच्चों का भविष्य बचाने का चुनाव है। आज इसीलिए संविधान को मानने वाले सभी नेता चाहें राहुल गांधी हों, अखिलेश यादव हों या अरविंद  केजरीवाल , ममता बनर्जी सभी नेता आज देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ हैं, देश का 63% तो वोट बीजेपी के खिलाफ है, आज वह वोट जो अलग-अलग बटा हुआ था सब एक साथ आ गया है, भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है, जनता इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है।

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव देश की सेवा की कांग्रेस के प्रधानमंत्री देश की सेवा करते हुए शहीद हुए, जिनकी दादी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत हुई, जिस पार्टी के महात्मा गांधी की शहादत देश की एकता अखंडता के लिए हुई उस पार्टी के नेता  देश के प्रधानमंत्री शहीद प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुत्र राहुल गांधी को शहजादा कहते हैं, प्रधानमंत्री जी राहुल गांधी शहीद राजीव गांधी के शहीदजादा पुत्र हैं न कि शहजादा

प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव ने कांग्रेस सपा, आप के नेताओं कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार की नियत में किसानों विरोधी सोच हैं इसीलिए किसानों की जमीनें हड़पकर उद्योगपति मित्रों को देने के लिए तीन काले क्रूर कृषि कानून लाये गये थे, उन काले कानूनों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व मे विरोध किया गया जिस पर भाजपा मोदी सरकार को उन काले कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा। लेकिन अभी भी मन में 2024 के बाद किसानों पर उसी काले कानूनों को थोपना की नियत है ,
महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि मोदी सरकार 10 साल की एक उपलब्धि नही बता पा रही, आज जनता भाजपा को हरा रही है, इसलिए बीजेपी नेता हताश होकर उलूल जुलूल , जिनका जनता से कोई मतलब नही,

महासचिव अविनाश पांडे ने समन्वय बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि देश का 63 % वोट मोदी के खिलाफ है, वो वोट अब एक साथ है, भाजपा को  जनता के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है, किसान परेशान है लेकिन सरकार सिर्फ एक दो उद्योगपति मित्रों के लिए काम करती रही, नौजवान नौकरी के लिए भटकता रहा लेकिन बीजेपी ने कोई सुध नहीं ली, केंद्र सरकार में नौकरी खाली पड़ी रहीं भर्ती नहीं की,

न्याय पत्र में हमने वादा किया है है कि 2024 में कांग्रेस इंडिया गठबंधन सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा, श्री पांडे ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही ‘‘अग्निवीर योजना’’ को  तुरंत रद्द किया जायेगा और पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया फिर से लागू करायेगी। देश की आधी आबादी महिलाओं के प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को एक लाख रुपए मिलेंगे और सरकारी नौकरी में 50% आरक्षण मिलेगा। कांग्रेस जातीय जनगणना कराएगी।
समन्वय बैठक में राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी ने सभी दलों के नेताओं से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की और सभी से दिन रात जुटने को कहा, नीलांशु चतुर्वेदी ने आगामी 10 मई को कानपुर में जननेता राहुल गांधी जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की संयुक्त जनसभा सभी को आने और ज्यादा से ज्यादा सफल बनाने की अपील, और कन्नौज में भी दोनों नेताओं की रैली को सफल बनाने की अपील की,
कानपुर लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने समन्वय बैठक में आए लोगों का अभिनंदन करते हुए पूरी ताकत से सभी से चुनाव में जुट जाने की अपील की और आगामी 10 मई को GIC ग्राउंड में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की संयुक्त जनसभा को सफल बनाकर कानपुर से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की
जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी फजल महमूद ने समन्वय बैठक में सभी नेताओं एवम कार्यकर्ताओं से इंडिया गठबंधन के कानपुर प्रत्याशी आलोक मिश्रा और अकबरपुर लोकसभा के प्रत्याशी राजाराम पाल को जिताने की अपील की, कानपुर शहर अध्यक्ष नौशाद आलम ने आए सभी दलों के नेताओं & कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और आगामी 10 मई को राहुल गांधी जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की संयुक्त जनसभा को सभी को सफल बनाने की अपील की ।समन्वय बैठक में कांग्रेस नेता & कार्यकर्ता, सपा, कम्युनिस्ट, CPI के नेता & कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button