समाजवादी पार्टी के युवा नेता अमरेन्द्र सिंह अपने सैकड़ों साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल में शामिल
लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव एवं जॉइनिंग कमेटी के सदस्य अम्बुज पटेल के अथक प्रयासों से राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे तथा राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी के युवा नेता अमरेन्द्र सिंह ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए रालोद में शामिल होने की घोषणा की।
इस अवसर पर अम्बुज पटेल ने कहा कि लखनऊ से एनडीए प्रत्याशी राजनाथ सिंह को 5 लाख से अधिक वोटों से जिताने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता कमर कस चुके हैं। मोहल्लों और वार्डों में रालोद के कार्यकर्ता लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर राजनाथ सिंह को जिताने की अपील कर रहे हैं।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में गोलू सिंह, रमन सिंह, सुरजीत श्रीवास्तव, हनी सिंह, मोहम्मद जुबैर, विभू सिंह, शान्तनु गुप्ता, आशीष सिंह, अरविन्द कुमार, सौरभ पाण्डेय, दीपू सिंह, आलोक शुक्ला, आदर्श सिंह, अनिल कुमार, सचिन सिंह, विक्कू अग्निहोत्री, मदन बाजपेई, भोलू दीक्षित प्रमुख रूप से थे
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी, प्रदेश सचिव मयंक त्रिवेदी एव राजेष मौर्य, महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी, जिलाध्यक्ष रामसेवक रावत, प्रदेश प्रवक्ता सम्राट सिंह चौहान, सुमित सिंह, महेश पाल धनगर, मुकेष वर्मा, ऋषभ गुप्ता ने सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।