उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
एशियन किड्स स्कूल की तीसरी शाखा का महानगर में उद्घाटन किया गया

लखनऊ : एशियन किड्स की महानगर शाखा का उद्घाटन आलोक रंजन , पूर्व मुख्य सचिव, उ.प्र. सरकार द्वारा किया गया ।एशियन किड्स स्कूल 2 से 5 वर्ष के बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है। आलोक रंजन ने स्कूल के पाठ्यक्रम की प्रशंसा की और शिक्षा को सेवा भाव से देने पर बल दिया और स्कूल की अन्य शाखाओं के कार्य की प्रशंसा की। स्कूल प्रबंधक शहाब हैदर ने बताया कि स्कूल का पाठ्यक्रम डॉ. सुनीता गांधी द्वारा तैयार किया गया है जो बच्चों के संपूर्ण विकास में सहयोग करता है।