विश्व उर्दू दिवस पर मदरसों में छात्रों ने गाया सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्तां हमारा
कांग्रेस ने हमेशा उर्दू को प्रोत्साहित किया- शाहनवाज़ आलम
लखनऊ । विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा मदरसों में अल्लामा इक़बाल की विश्व प्रसिद्ध रचना ‘सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ का सामूहिक गायन करवाया गया। विश्व उर्दू दिवस अल्लामा इक़बाल की जयन्ती पर मनाया जाता है।
कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने बताया कि कांग्रेस ने हमेशा उर्दू भाषा को सम्मान और प्रोत्साहन दिया है और उसे रोज़गार से जोड़ने की कोशिश की है ताकि उर्दु पढ़ने वाले लोग मुख्यधारा में बने रहें। इसीलिए नारायण दत्त तिवारी सरकार ने 6 अक्टूबर 1989 को उर्दू को उत्तर प्रदेश का दूसरा राज भाषा घोषित किया था।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि कांग्रेस के बाद की सरकारों ने उर्दू को हतोत्साहित किया और उर्दू से जुड़े रोज़गार या तो खत्म कर दिए गए या उसपर अपात्र लोगों का नियंत्रण हो गया। उन्होंने योगी सरकार पर उर्दू को सांप्रदायिक द्वेष से देखने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से आधुनिक मदरसा शिक्षकों का 7 वर्ष से वेतन सरकार ने रोक रखा है। 2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही उन्हें बकाया वेतन दे दिया जाएगा।