उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

पेंशन अधिकार महारैली में जुटी लाखों आंदोलनकारियों की भीड़ 

नई दिल्ली : पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्रीय संगठनों और राज्य कर्मचारी संगठनों एवं प्राइमरी से लेकर जूनियर माध्यमिक तथा विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर *पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा* के तत्वावधान में आंदोलन करने का निर्णय किया है उसी के परिपेक्ष में पहले 27 जून को लखनऊ में लाखों की रैली की गई अब लाखों की दिल्ली रामलीला ग्राउंड में हुई *विशेष बात यह थी कि पूरा रामलीला ग्राउंड खचाखच भरा हुआ था और उसके बाहर भी उतनी ही भीड़ सड़कों पर दिखाई* पड़ा जनाक्रोश जो दिल्ली की सड़कों पर राजनीतिक दलों के खिलाफ अपनी मांग के समर्थन में दिखाई पड़ा हम कोई चांद तारे नहीं मांग रहे हैं हम अपनी सही बात उठा रहे हैं जिसे अपनी हठधर्मिता के कारण सामने वाला पक्ष तैयार नहीं है मेज पर बैठकर आंखों में आंखें डाल कर भी बात नहीं करना चाहता है एक गलत धारणा बना ली है उसी रवैया पर काम करना चाहता है.

*हम दावे के साथ कह सकते हैं कि हम सरकार का कोई भी धन अपने ऊपर खर्च नहीं कराएंगे हमारा जो पैसा है वह सुरक्षित हाथों में लगे और हमको पुरानी पेंशन के बराबर अपने आप ही मिल जाएगा इसके दस्तावेज हम कर्मचारी संगठनों के पास हैं जो हमने बराबर उच्च स्तर की बैठक में दिखाएं भी हैं.
*आज 5 घंटे रामलीला मैदान तथा दिल्ली की सड़कों को जाम करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि अब *हम लोग पूरे देश में हड़ताल की ओर बढ़ेंगे* इसमें रेलवे सेंट्रल गवर्नमेंट के विभाग तथा राज्य कर्मचारियों के विभाग सम्मिलित होंगेl इसके लिए नवंबर में प्रत्येक स्तर पर रेफरेंडम कराया जाएगा और उसके बाद हड़ताल की घोषणा अगले चरण में की जाएगी और उसके बाद भी यदि राजनीतिक पार्टियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो *हम लोग वोट की चोट देने का भी निर्यात्मक काम करेंगे* जैसा पहले भी कई राज्य सरकारें इसमें समाहित हो चुकी है
*इस कार्यक्रम में राज्य संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के सभी संगठनों के पदाधिकारियों* और उनके साथी कर्मचारियों और शिक्षकों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस राष्ट्रीय मंच और पर्व में *अपनी आधे से अधिक भागीदारी सुनिश्चित* कराकर उत्तर प्रदेश को जहां से सरकारें भी बनती और बिगड़ती है करते हुए बलवती करने का पूरा दावा प्रस्तुत किया l

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button