उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
प्रदेश के लगभग 40 जिलों में सुखे के हालात से जनता त्राहि त्राहि कर रही कर रही है :सत्येंद्र पटेल

लखनऊ : जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश संयोजक सत्येंद्र पटेल ने कहा कि प्रदेश के लगभग 40 जिलों में सुखे के हालात से जनता त्राहि त्राहि कर रही कर रही है। अधिकतर नहरों में अभी तक पानी छोड़ा नहीं गया है ।बारिश न होने से जलाशय भी सुख गये हैं ।ऐसे में किसान परेशान व हलकान है ।डीजल की कीमत लगभग ₹100 प्रति लीटर है,जिससे धान की एक बीघा की सिंचाई मेँ भारी खर्च है हो रहा है ।बिजली की आपूर्ति भी ठीक से नहीं हो रही है ।सरकार के किसानों की ज्वलंत समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं है ।
संयोजक सत्येंद्र पटेल ने सरकार से मांग की है कि सरकार नहरों में के टेल तक पानी पहुंचने का आदेश दें तथा किसानों के सुखे से हुई धनराशि की हानि की भरपाई करने का आदेश जिलों के जिलाधिकारी को दे।