उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

लखनऊ (समिट बिल्डिंग) में मैरी क्लेयर पेरिस ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा सैलून 

लखनऊ : प्रतिष्ठित फ्रांसीसी लाइफस्टाइल ब्रांड, ‘मैरी क्लेयर पेरिस’ ने लखनऊ में समिट बिल्डिंग, विभूति खंड, गोमतीनगर में सैलून और वेलनेस यूनिट का नया आउटलेट लॉन्च किया । फ्रैंचाइज़ी के मालिक  अंकुश मितल’ और मैरी क्लेयर पेरिस सैलून के विशेष लाइसेंसधारी बी2सी नेटवर्क एल.एल.पी. ने शहर में इस शानदार अनुभव को स्थापित करने के लिए हाथ मिलाया। जिसका उद्घाटन नम्रता पाठक (उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी) ने किया । साथ ही अन्य अतिथिगण भी मौके पर उपस्थित थे ।

इस सैलून एंड वेलनेस यूनिट में आप, नेल आर्ट, मैनीक्योर, पेडीक्योर, स्किन केयर, मेकअप, बॉडी रिलैक्सेशन थेरेपी, ब्राइडल पैकेजस, आदि की जानकारी रखने वाले कुशल विशेषज्ञ से आप यहाँ की सुविधाओं का आनन्द भारत के सबसे बड़े सैलून में ले सकते है। साथ ही अलग-अलग पैकेजेस का लुफ्त भी उठा सकते है जिसमे इनॉगरल ऑफर में ग्राहकों को 30% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।  निकिता राजपूत सैलिब्रिटी होस्ट हैं। आयुष सेहता एक प्रतिभाशाली वायलिन वादक, अपनी वायलिन की धुन से इस शाम को और भी ज्यादा रोचक और आकर्षक बनाया ।

बी2सी नेटवर्क एल.एल. पी. की निदेशक और प्रवक्ता सुश्री वंदना भारद्वाज ने भारत के इस सबसे बड़े सैलून के उद्घाटन में गोमती नगर की भीड़ को एकजुट कर इस सैलून की सुविधाओं का प्रचार-प्रसार किया जिस दौरान मेहमानों ने एक आनंददायक अनुभव का वादा करते हुए सैलून के इंटीरियर डिजाइनिंग, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रोडक्ट्स और सुविधाओं तथा अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर्मचारियों की प्रशंसा की। उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ, बी2सी नेटवर्क भविष्य में पूरे भारत में मैरी क्लेयर सैलून और वेलनेस केंद्रों की श्रृंखला का विस्तार करने और व्यवसायिक प्रशिक्षण अकादमियों की स्थापना करने की योजना भी बना रहा है।

क्या है बी2सी नेटवर्क एल.एल.पी.?

बी2सी नेटवर्क एलएलपी मैरी क्लेयर पेरिस सैलून, सैलून एंड वेलनेस, जस्ट नेल्स और इंटरनेशनल स्कूल ऑफ हेयर एंड ब्यूटी के लिए विशेष फ्रेंचाइज़र के रूप में जाने जाते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button