नशे से बचाव के लिए आपस में संवाद ज़रूरी : विनोद कुमार सिंघल
अपने मुहल्ले को नशे जैसी तमाम बुराइयों से पाक रखें : मौलाना इस्तीफाउल हसन नदवी
लखनऊ : ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता एवम पूर्व पार्षद विनोद कुमार सिंघल की अगुवाई में नशा मुक्ति के विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सभी धर्मों के सम्मानित वायक्तियों ने शिरकत की.
सामाजिक कार्यकर्ता एवम पूर्व पार्षद विनोद कुमार सिंघल ने कहा समाज में एकल परिवार का चलन और परिवार के लोगों का आपस में डायलॉग न होना भी एक बहुत बड़ा कारण है इस बुराई की तरफ बढ़ने में , यदि हम लोगों ने आपस में संवाद करना छोड़ दिया तो समाज में नशे की बुरी लत की तरह कई बीमारियां और पैदा हो जाएंगी। कन्वीनर मौलाना इस्तेफाउल हसन नदवी साहब ने पयामे इंसानियत फोरम के बारे में बताते हुए हुए कहां हम सबको अपने समाज की फिक्र होनी चाहिए, हमे अपने आस पास रहने वालों की फिक्र करनी चाहिए के वह किसी तरह की बुराई में न फस जाए,खास कर नशे से अपने मुहल्ले को पाक रखना है जब तक हमारा देश नशा मुक्त नहीं होगा हम एक सभ्य समाज की कल्पना नहीं कर सकते , लखनऊ व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष विजय कुमार निर्वाण ने कहा नहीं छोड़ेंगे नशा तो हो जाएगी बुरी दशा। इस मौके पर महेश साहू,संदीप यादव, संजय मिश्रा,अश्वनी शुक्ला आदि सब ने एक मत होकर नशा को हमारे समाज के लिए सबसे ज्यादा घातक और नुकसान दे चीज बताते हुए कहा ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की हमेशा से यह कोशिश रहती है कि समाज में भाईचारा प्रेम मोहब्बत बना रहे इस लिए हम सभी लोग इस फोरम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज को तमाम बुराइयों से बचाने की कोशिश करते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों का शुक्रिया मौलाना अजहरूल इस्लाम नदवी ने अदा किया और और स्वागत मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने किया।