लखनऊ l लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित नेहरू एन्क्लेव ,गोमतीनगर में 965 फ्लैट हैं ; जिनमें लगभग 2700 लोग निवास करते हैं। कल एन्क्लेव के निवासियों ने अपनी कॉलोनी के विकास हेतु ‘ नेहरू एन्क्लेव रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी ‘ का गठन किया । सभा में सोसाइटी के पदाधिकारी निर्वाचित किए गए l एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया । निम्नलिखित पदाधिकारी निर्वाचित हुए ; माणिक सिन्हा ( सीनियर एडवोकेट हाइकोर्ट ) संरक्षक , राजकुमारी मोनी सिंह अध्यक्ष , के०एस०गोयल, अजय उपाध्याय तथा इंद्रदेव द्विवेदी उपाध्यक्ष , संतोष श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, कुंवर विजय सिंह महासचिव , डॉ०नीरू उपाध्याय , मेराज आलम तथा राजेश नायक मंत्री , डॉ०पवन तिवारी, अमित सेठ, अक्षय मिश्रा , रतन कपूर , जावेद सिद्दीकी, अजय सिंह , जे०पी०यादव , अंकिता सिंह , बजरंगी मिश्रा , पूजा सिंह एडवोकेट तथा राजेश प्रताप सिंह कार्य समिति सदस्य l माणिक सिन्हा , सीनियर एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ ने पदों के कर्तव्य और अधिकार बताते हुए सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाया l