उत्तर-प्रदेश
जल शक्ति विभाग के मंत्री के लिए बधाई शुभकामनाएं दी
[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
लखनऊ: भूगर्भ जल विभाग सेवानिवृत्त कर्मचारी एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कृष्ण बहादुर, संरक्षक धीरेन्द्र शरणलाल गुप्ता, उपाअध्य्क्ष मुन्नालाल, महामंत्री राम चन्द्र ने स्वतंत्र देव सिंह के लिए जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री का पदभार ग्रहण पर बधाई शुभकामनाएं अर्पित किया एंव आभार जताया।
उत्तर प्रदेश के लिए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के होने से एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण बहादुर ने आशा जताया है कि आपके कुशल नेतृत्व में व दयालु दृष्टि से भूगर्भ जल विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी जो बिना पेंशन गरीबी व परेशानी में किसी तरह से जीवन यापन कर रहे हैं उनके लिए पेंशन दिए जाने के निर्देश दिए जाएंगे इस मांग को लेकर एशोसिएशन अनुरोध करता है