लुलु मॉल ने पूरे किए शानदार तीन साल – ‘हैट्रिक ऑफ हैप्पीनेस’ के साथ मनाया जश्न
लखनऊ : लखनऊ के सबसे बड़े और सबसे पसंदीदा मॉल — लुलु मॉल ने अपने तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘हैट्रिक ऑफ हैप्पीनेस’ का उत्सव लखनऊवासियों के साथ धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर लुलु मॉल ने शहरवासियों के साथ मिलकर खुशियों की सौगात बांटी और एक और यादगार अध्याय जोड़ा।
लुलु मॉल की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर लुलु Happiness के सदस्यों के लिए भी कुछ खास है, 20 जुलाई तक लुलु मॉल में रु. 5000 या उससे अधिक की शॉपिंग करने वाले भाग्यशाली ग्राहक को मौका मिलेगा महिंद्रा की एक्सयूवी या टीवीएस अपाचे आरटीआर जीतने का।
तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी ‘लुलु रिटेल अवॉर्ड्स’ का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक ब्रांड्स ने 29 विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया। ग्राहकों ने अपने पसंदीदा ब्रांड्स के लिए उत्साहपूर्वक वोटिंग की और अंत में चयनित ब्रांड्स को सम्मान स्वरूप ट्रॉफी भेंट की गई। यह आयोजन ग्राहकों और ब्रांड्स के बीच गहरे संबंध का प्रतीक बना।
‘बेस्ट एंकर ब्रांड’ की श्रेणी में लुलु हाइपरमार्केट विजेता बना।
‘ब्यूटी एंड वेलनेस ब्रांड’ श्रेणी में फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने बाज़ी मारी, जबकि’बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड’ का खिताब सैमसंग को मिला।महिला फैशन में ओनली (ONLY) को ‘बेस्ट वुमेन्स फैशन ब्रांड’ घोषित किया गया, वहीं पुरुषों की फैशन श्रेणी में जैक एंड जोन्स (Jack & Jones) को ‘बेस्ट मेंस फैशन ब्रांड’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ।’बेस्ट रेस्टोरेंट ब्रांड’ की श्रेणी में कैफ़े दिल्ली हाइट्स (Cafe Delhi Heights) को सम्मानित किया गया।
इनके अलावा भी कई श्रेणियों में भाग लेने वाले ब्रांड्स को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड्स सेरेमनी रिटेल सेक्टर में उत्कृष्टता और नवाचार को मान्यता देने का प्रतीक है।”
लुलु मॉल बीते तीन वर्षों से लखनऊवासियों की पहली पसंद बना हुआ है। 300+ नामचीन ब्रांड्स के साथ इसने फैशन और लाइफस्टाइल के अनुभव को एक नई ऊंचाई दी है। लुलु हाइपरमार्केट आज हर लखनऊवासी के घर का हिस्सा बन चुका है, वहीं बच्चों के लिए बना ‘लुलु फनटूरा’ शहर का सबसे बड़ा और अनोखा गेमिंग व प्ले जोन बनकर उभरा है।
इस अवसर पर लुलु मॉल प्रबंधन ने सभी ग्राहकों, ब्रांड्स और पार्टनर्स का आभार प्रकट करते हुए कहा:“तीन वर्षों की यह यात्रा हमारे सभी ग्राहकों और सहयोगियों की बदौलत इतनी शानदार रही। लुलु मॉल आने वाले वर्षों में भी इसी तरह लखनऊवासियों की पसंद बना रहेगा और अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाता रहेगा।”