उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

संगीतकार राशिद खान, सिंगर राज बर्मन का म्यूजिक वीडियो “क्या थी खबर” सुनील दर्शन, रूमी जाफरी ने किया लॉन्च

मुम्बई : संगीतकार और निर्देशक राशिद खान का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो “क्या थी खबर” को मुम्बई के कंट्री क्लब में भव्य रूप से लॉन्च किया गया. रमशा रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत इस गीत के संगीतकार राशिद खान, निर्माता एआरके चौधरी, सिंगर राज बर्मन और इशिता विश्वकर्मा एवं गीतकार वसीम राजुपुरी हैं. तरूण नामदेव और अंकिता ठाकुर के अभिनय से सजे म्यूजिक वीडियो के लॉन्च पर निर्माता निर्देशक सुनील दर्शन, लेखक निर्देशक रूमी जाफरी, डा. अब्दुल रज्जाक (बाबा चौधरी), चीफ गेस्ट डॉ खालिद खान (सीएमडी प्रदीप परिवहन लिमिटेड), निर्माता शिव कुमार और असलम हसन (आईआरएस कमिश्नर कस्टम) सम्मानीय गेस्ट्स के रूप में मौजूद थे. म्युज़िक वीडियो स्क्रीन पर दिखाया गया जिसे सभी ने बहुत पसन्द किया. विशेष अतिथि जीशान हैदर और पब्लिसिटी डिज़ाइनर ज्ञानचंद देवपति की भी उपस्थिति रही.

संगीतकार और वीडियो के डायरेक्टर राशिद खान ने कहा कि “क्या थी खबर” को सिंगर राज बर्मन और इशिता विश्वकर्मा ने बड़ी खूबसूरती से गाया है. इसका वीडियो हमने कश्मीर की मनोरम लोकेशन पर शूट किया है. मैं निर्माता निर्देशक सुनील दर्शन, लेखक निर्देशक रूमी जाफरी सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करता हूं, जो इस गाने के लॉन्च पर आए.”
प्रोड्यूसर डायरेक्टर सुनील दर्शन ने राशिद खान के संगीत और इसके वीडियो निर्देशन की प्रशंसा की और कहा कि गाना बहुत अच्छा है मेरी ओर से पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं.
लेखक निर्देशक रूमी जाफरी ने भी राशिद खान के गाने की तारीफ की. सिंगर राज बर्मन ने राशिद खान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इतनी अच्छी कंपोजीशन को गाने का अवसर मिला. इसके लॉन्च पर सुनील दर्शन और रूमी जाफरी जैसी हस्तियां उपस्थित रहीं, यह हम सब के लिए बड़ी बात है. यह गीत आपके दिलों को छू लेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button