नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में सम्पन्न हुई I.F.W.J. की कार्यकारिणी बैठक
शोक सभा कर दी गयी डॉ. के. विक्रम राव को श्रद्धांजलि, मीडिया कर्मियों ने मीडिया प्लेटफॉर्म को तटस्थ व विकसित रखने का लिया संकल्प

नई दिल्ली : देशभर के पत्रकार, मीडिया शिक्षक, विभिन्न ट्रेड यूनियन संगठनों (पीटीआई कर्मचारी संघ, टाइम्स कर्मचारी संघ, समाचार पत्र कर्मचारी संघों का कंफेडेरशन, नेशनल फेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर एम्प्लॉइज) के प्रतिनिधियों सहित, पत्रकार संघों के प्रतिनिधि और प्रेस कर्मचारियों के नेता नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एकत्र हुए, ताकि पत्रकार और जन-नायक कामरेड के. विक्रम राव के निधन पर शोक व्यक्त कर सकें।
देश के सबसे पुराने और सबसे प्रशंसित संगठन के कामकाज को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आई.एफ.डब्लू.जे. (I.F.W.J.) की कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें डॉ. राव की विरासत को आगे बढ़ाने पर कई अहम् फैसले लिए गए। यह भी निर्णय लिया गया कि तीनो उपाध्यक्ष, गोपाल मिश्रा, उपेंद्र सिंह राठौड़ और श्l मोहन कुमार एवं कोषाध्यक्ष रजत मिश्रा का एक “कोर ग्रुप” होगा, जो संगठन के दैनिक मुद्दों का प्रबंधन करेगा और महासचिव विपिन धूलिया इसके समन्वयक होंगे । आई.एफ डब्लू.जे. (I.F.W.J.) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव एवं नयी कार्यकारिणी के गठन तक, जो 2025 के अंत तक संपन्न होने हैं, तब तक यह “कोर ग्रुप” आई.एफ डब्लू.जे. (I.F.W.J.) के कार्यों का सञ्चालन करेगा।
इससे पहले, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई शोक सभा में समाचार पत्रों और समाचार एजेंसियों के कर्मचारियों के सामान्य हितों का अभिसरण और मजबूत हुआ, जब अधिकांश वक्ताओं ने भारी आवाज में याद किया कि के विक्रम राव साहब अपनी दुखद मृत्यु से कुछ घंटे पहले तक पत्रकारिता में योगदान दे रहे थे। उनकी अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी पर भी उत्कृष्ट पकड़ थी। वे अपनी मातृभाषा तेलुगु और उर्दू भी जानते थे। उनके लेख विभिन्न भाषाओं में 80 से अधिक प्रकाशनों में छपते थे। उन्हें 1975 के आंतरिक आपातकाल का विरोध करने के लिए निशाना बनाया गया और उन्हें जॉर्ज फर्नांडीस, भारत के सबसे प्रशंसित राष्ट्रीय नेताओं में से एक, के साथ बड़ौदा डायनामाइट केस में फंसाया गया।
वक्ताओं में समाचार पत्र कर्मचारी परिसंघ के उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, पी टी आई के यूनियन नेता, इंदुकांत दीक्षित, अध्यक्ष पीटीआई, बलराम दहिया महासचिव, सी. एल. गुप्ता, पीटीआई के उत्तर भारत विंग के प्रभारी और पीटीआई की वरिष्ठ पत्रकार कविता शामिल थीं।
भारत भर से विभिन्न आई.एफ.डब्लू.जे.इकाइयों के वक्ता जिसमे विपिन धूलिया महासचिव I.F.W.J., रजत मिश्रा कोषाध्यक्ष I.F.W.J., हसीब सिद्दीकी, अध्यक्ष UPWJU, शिव शरण घरवार अध्यक्ष लखनऊ यूनियन, नितिन श्रीवास्तव सदस्य कार्य समिति LWJU, प्रमोद दत्ता अध्यक्ष बिहार यूनियन, सुधीर मधुकर महासचिव बिहार यूनियन, अभिजीत पांडे, सलमान खान अध्यक्ष मध्य प्रदेश यूनियन, हरिओम पांडे राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, उपेंद्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष राजस्थान यूनियन, बेणु पांडा महासचिव उत्कल जर्नलिस्ट यूनियन उड़ीसा, पी. आनंदम सचिव तेलंगाना यूनियन, सोमैय्या मामीडी संस्थापक अध्यक्ष तेलंगाना यूनियन, बसवा पुन्नैया बोडिगे सदस्य तेलंगाना विधानसभा मीडिया सलाहकार, प्रभाकर येलोजी, शांता कुमारी संयोजक आई.एफ.डब्लू.जे. (I.F.W.J.) कर्नाटक, संतोष चतुर्वेदी सचिव आई.एफ.डब्लू.जे. (I.F.W.J.), परमेश्वर राव अध्यक्ष आंध्र यूनियन, इकबाल चौधरी नॉएडा, मारूफ रजा संयोजक आई.एफ.डब्लू.जे. (I.F.W.J.) नई दिल्ली ने दिवंगत नेता को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रेस कर्मचारी परिसंघ के प्रतिनिधियों ने भी दिवंगत नेता को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसमे अयोध्या प्रसाद वशिष्ठ संस्थापक अध्यक्ष एन.एफ.एन.ई., उमेश चतुर्वेदी, भोपाल के एक प्रतिष्ठित ट्रेड यूनियन नेता, एन.यू.जे.आई. के प्रोफेसर शिवाजी सरकार, सी. एम. पपने महासचिव एन.एफ.एन.ई., प्रदीप फुटेला उत्तराखंड, हवलदार सिंह अध्यक्ष टाइम्स एम्प्लॉइज यूनियन, टाइम्स यूनियन के सदस्य उमाशंकर कुकरेती, राजेंद्र पांडे, हरि, सुरेश डोबरियाल वरिष्ठ पत्रकार, सरोज धूलिया उपाध्यक्ष इंडियन वीमेंस प्रेस कॉर्प शामिल थे।
कुछ राज्य के सदस्य जो अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण उपस्थित नहीं हो सके, उन्होंने अपने संदेश भेजे। कंफेडेरशन के महासचिव, जी. भूपति, I.F.W.J. के उपाध्यक्ष मोहन कुमार, नमिता बोरा, असम, अमित कुमार, कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल, बी. आर. प्रजापति और आर. मणिकम, अध्यक्ष और सचिव गुजरात जर्नलिस्ट यूनियन, विजय पौल अध्यक्ष त्रिपुरा जर्नलिस्ट यूनियन और अन्य के संदेश पढ़े गए।
श्री राव के एक करीबी दोस्त, के. बी. माथुर, जिन्होंने नॉर्दर्न इंडियन पत्रिका और अमृत प्रभात के संपादक के रूप में कार्य किया था और अब टोरंटो, कनाडा में रहते हैं, ने याद किया कि लखनऊ में इमरजेंसी के दौरान उनकी गिरफ्तारी से पहले उन्होंने उनके निवास पर कुछ घंटों के लिए कैसे शरण ली थी। पूर्व शीर्ष सिविल सेवा प्रमोद रावल अपनी डॉक्टर पत्नी अमिता रावल के साथ मौजूद थे। प्रोफेसर प्रदीप माथुर ने पत्रकारों को उनके लेखन कौशल में सुधार करने में मदद करने के लिए अपना समर्थन दिया।
तत्पश्चात दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
बाद में आई.एफ.डब्लू.जे. (I.F.W.J.) की कार्यसमिति ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में अपनी बैठक की और अपने अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव द्वारा शुरू किए गए आंदोलन को पूरा करने का संकल्प लिया। राजस्थान में होने वाले राष्ट्रीय परिषद सत्र को मंजूर किया गया। आईएफडब्लूजे (I.F.W.J.) की नई इकाइयों के रूप में शामिल होने के लिए आये विभिन्न राज्यों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई, उन्हें अनुमोदन के लिए I.F.W.J. कोर समिति को अग्रेषित किया गया। I.F.W.J. की कार्यसमिति ने वरिष्ठ टीवी पत्रकार और दिल्ली संयोजक मारूफ रजा को हमारे नेता डॉ. के. विक्रम राव की श्रद्धांजलि को एक गरिमामयी कार्यक्रम बनाने के उनके प्रयासों के लिए सराहा।