उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी कई मायनों में मेरे गुरु थे : राहुल गाँधी

राहुल गांधी ने कोट्टयम में आयोजित 'ओमन चांडी स्मृति संगमम' में ओमन चांडी को श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को केरल के कोट्टयम में आयोजित ‘ओमन चांडी स्मृति संगमम’ में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर राहुल गांधी ने ओमन चांडी को अपना गुरु बताते हुए कहा कि उनकी राजनीति दूसरों की भावनाओं को समझने और उनके प्रति संवेदनशील होने पर आधारित थी।

उन्होंने कहा कि भारत में गुरु का अर्थ केवल शिक्षक नहीं होता, बल्कि वह होता है जो अपने कार्यों से दिशा दिखाता है। कई मायनों में ओमन चांडी जी मेरे गुरु थे और केरल के कई लोगों के गुरु भी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केरल के अनेक युवा चांडी के नक्शेकदम पर चलेंगे और केरल की राजनीति की परंपरा के अनुरूप आचरण करेंगे।

कांग्रेस नेता ने अपने संबोधन में कहा कि 2004 से राजनीति में आने के बाद के वर्षों में उन्होंने अनुभव किया कि लोग किसी राजनेता की बोलने या सोचने की क्षमता से अधिक महत्व उसकी दूसरों की भावनाओं को महसूस करने की क्षमता को देते हैं।

राहुल गांधी ने बताया कि अपने 21 वर्षों के राजनीतिक जीवन में उन्होंने ओमन चांडी को भावनाओं की राजनीति का महारथी पाया। उन्होंने याद किया कि कैसे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान डॉक्टरों की सलाह के बावजूद चांडी चलने से नहीं रुके। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें सचमुच केरल के लोगों के लिए समर्पित देखा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह आरएसएस और सीपीआई(एम) से वैचारिक स्तर पर लड़ते हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी शिकायत यह है कि ये दोनों संगठन लोगों की भावनाओं के प्रति उदासीन हैं।

इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button