कानपुर में नेतृत्व निर्माण का महाकुंभ ‘एबल 2025’ शुरू
बोमन ईरानी की प्रेरक बात और वडाली बंधुओं की प्रस्तुति रहेंगी आकर्षण

कानपुर। युवा नेतृत्व, उद्यमिता और व्यक्तित्व विकास को समर्पित जेसीआई इंडिया का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘एबल 2025’ (अकादमी फॉर व्यवसायिक नेतृत्व एवं उत्कृष्टता) शुक्रवार को श्री गंगा वैली में आरंभ हुआ। “गियर अप टू ग्रो” विषय पर आधारित यह चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 18 से 21 जुलाई तक चलेगा, जिसकी मेज़बानी जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल कर रहा है। संस्था पिछले 46 वर्षों से सामाजिक और नेतृत्व निर्माण के कार्यों में अग्रणी रही है।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रनीत अग्रवाल, अध्यक्ष, जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल कर रहे हैं। उनके साथ श्रुति जैन (अध्यक्ष सचिव) और नेहा गर्ग (परियोजना संयोजक) आयोजन की व्यवस्था में जुटी हैं।
इस शिविर में भारत के विभिन्न राज्यों एवं नेपाल से आए 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए हैं, जिन्हें नेतृत्व कौशल, संवाद, व्यापारिक समझ, भावनात्मक संतुलन और नैतिक नेतृत्व जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुख्य अतिथि श्री श्रीकांत भोला, जो जन्म से दृष्टिहीन हैं, ने प्रेरक उद्घाटन वक्तव्य दिया। वे बोलैंट उद्योग समूह के संस्थापक हैं और अमेरिका के एमआईटी से पढ़े हुए हैं। उनका जीवन साहस और नवाचार की मिसाल बना है।
प्रशिक्षण में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएफएस दीपक नाहर के साथ एचजीएफ श्रीनिवासन, विकास गुग्लिया, डॉ. दीपक मकवाना और हरीश गोपालजी बस्तु मंत्री बतौर प्रशिक्षक दल शामिल हैं।
दूसरे दिन प्रसिद्ध अभिनेता बोमन ईरानी प्रतिभागियों से संवाद करेंगे, जबकि तीसरे दिन वडाली बंधुओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति आयोजन को विशेष रंग देगी। कार्यक्रम में कानपुर और प्रदेश भर से प्रमुख सामाजिक और औद्योगिक हस्तियां भी उपस्थित रह रही हैं।